सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में एक ने नामांकन लिया वापस, अनिल मोदी निर्विरोध, पहले से ही कई पदों पर लोग है निर्विरोध, श्रवण देबुका ने सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना का जारी किया ऑडियो, गाली-गलौज का आरोप, मुन्ना ने किया ऑडियो क्लिप फरजी

राशिफल

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में जारी की गयी नामांकन वापसी के बाद की फाइनल सूची देखते सदस्य.

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की तारीख बीत गयी. 17 सितंबर को नामांकन वापसी का दिन था, जिसके बाद इसका फाइनल सूची जारी कर दिया गया. इसके तहत ऑफिस बियरर के चुनाव के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन वापस लिया. सचिव पब्लिक रिलेशन के पद पर खड़े पदम अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इसके बाद अनिल मोदी सचिव पब्लिक रिलेशन के पद पर निर्विरोध हो गये है. इससे पहले भी कई पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी निर्वाचित हुए है. इसके बाद से अनिल मोदी के अलावा अध्यक्ष पद पर अशोक भालोटिया, ट्रस्ट्री के पद पर निर्मल काबरा, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, सचिव टैक्सेसन राजीव अग्रवाल और कोषाध्यक्ष दिलीप गोलछा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये है. दूसरी ओर, इस चुनाव में गाली-गलौज का एक ऑडियो क्लिप को जारी किया गया है. (गाली गलौज का ऑडियो है, जिस कारण इसको जारी नहीं किया जा सकता है). यह ऑडियो क्लिप श्रवण देबुका ने जारी किया है, जिसमें निर्विरोध निर्वाचित सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना उनके साथ गाली-गलौज कर रहे है, यह बताया गया है. हालांकि, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने इसको साजिश बताया है और इस ऑडियो को ही फरजी बताते हुए कहा गया है कि इसकी टेंपरिंग की गयी है यानी जोड़-घटाव कर ऑडियो तैयार किया गया है. वैसे यह ऑडियो 13 मिनट की है. दूसरी ओर, चुनाव में अब रोचक मुकाबला होने जा रहा है. चुनाव में महासचिव पद के लिए भरत वसानी और श्रवण कुमार काबरा आमने सामने है जबकि उपाध्यक्ष इंडस्ट्री के पद पर नितेश धूत व श्रवण कुमार देबुका, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स के पद के लिए सुरेश कुमार शर्मा (लिपु) व विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष टैक्सेसन के लिए दिनेश चौधरी व पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पब्लिक रिलेशन के लिए मानव केडिया व मुकेश मित्तल, मानद सचिव इंडस्ट्री महेश कुमार सोंथालिया और विनोद शर्मा के बीच टक्कर होना है. कार्यकारिणी समिति के लिए अभी कुल 55 लोग मैदान में बचे हुए है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!