जमशेदपुर : कोल्हान (सिंहभूम) के व्यापरियों व उद्यमी की सबसे बड़ी लगभग 2000 सदस्यों वाली मजबूत संगठन, वर्ष 2023-2025 के संचालन हेतु चुनाव आगामी 23 सितंबर प्रातः 10 बजे से 25 सितंबर शाम 5 बजे तक दूरस्थ मतदान पद्धति (रिमोट इ वोटिंग) का आयोजन किया गया है. इसके अलावा, 26 सितंबर को दिन के 11 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान चैम्बर भवन, बिष्टुपुर, में होना सुनिश्चित है. इसको लेकर तैयारी चल रहा हैं.(नीचे भी पढ़े)
सुरेश सोंथालिया ने जारी किया घोषणा पत्र
चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने अपनी टीम के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि व्यापारी रहे सम्मान से, व्यापार करे स्वाभिमान से के उद्देश्य लेकर वे चुनाव मैदान में है. श्री सोंथालिया ने कहा कि उनकी उत्साही, अनुभवी और ऊर्जावान सदस्यों की टीम का इस चुनाव में चयन होगा. चेंबर का गठन व्यापार और उद्योग के हितों के लिए हुआ है. आज यहाँ के व्यापारी बड़े औद्योगिक घरानों के रिटेल आउटलेट और ऑनलाइन सामानों की ख़रीदारी से त्रस्त है. कई दुकानों की तो बोहनी नहीं होती. दूसरी ओर यह जमशेदपुर शहर धीरे धीरे बूढ़ों का शहर होकर रह जायेगा. न कोई बड़ा उद्योग की आशा है, न तो उच्च शिक्षा की व्यवस्था है न ही अच्छी चिकित्सा की व्यवस्था है. जमशेदपुर शहर का युवा वर्ग उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों या देश का रूख कर रहे हैं एवं बाद में वही बस जा रहे हैं क्योंकि रोज़गार का यहाँ अवसर नहीं है. युवा वर्ग ही बाज़ारों मुख्य ग्राहक होता है. युवा वर्ग की आस में शहर में नये नये खाने के होटल खुल रहे हैं. इन सबका भविष्य क्या होगा ? आधुनिक करण के इस युग में रोज़गार के भी सीमित अवसर है. श्री सोंथालिया ने बताया कि नये उद्योग और दूसरे रोज़गार के अवसर नहीं होंगे तो लोग दूसरी जगहों का रूख करेंगे इस तरह से यहाँ का व्यापार कठिन हो जायेगा. हमारी टीम सरकार से बात करेगी कि यहाँ नये नये उद्योग लगे , उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान की स्थापना हो , अच्छी चिकित्सा की व्यवस्था हो ताकि युवाओं का पलायन रूक सके इससे व्यापारी अपने खुशहाल हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी टीम यहाँ के जो भी अच्छे शिक्षण संस्थान है उनसे माँग करेगी कि स्कूल के बाद संध्या में पोस्ट ग्रैजुएट के कोर्स चालू करे. .(नीचे भी पढ़े)
एक्सएलआरआई से बात करेंगे इस तरह के कोर्स चालू करने के लिए. शहर के विविध इलाक़ों जैसे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं लाल बाबा बर्मामाइंस की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को दुरुस्त करने के लिए प्रयास किया जाएगा. बिष्टुपुर से लेकर सबसे बड़ी समस्या बड़ी रजिस्ट्री का रुका हुआ है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें समझाएंगे कि इसकी वजह से शहर का विकास रुका हुआ है और सरकार को भी भारी राजस्व की हानि हो रही है. आने वाले समय में टाटा कंपनी द्वार भारी निवेश शहर के टेल्को, गोविंदपुर की ओर करने की तैयारी है. अगर हम चुन के आते हैं तो टाटा कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात करके टाटा स्टील की ग्रोथ के साथ पूरे शहर के कारोबार की ग्रोथ सुनश्चित करेंगे. जीएसटी के सरलीकरण के लिए, राज्यव्यापी आंदोलन के साथ मिलकर काम किया जाएगा. नए युग में चैंबर के सदस्यों को सोशल मीडिया तथा ऑनलाइन मार्केटिंग और बिजनेस करने के गुर सिखाए जाएंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का व्यापार में किस तरह का प्रयोग किया जाएगा इसकी शिक्षा दी जाएगी. साकची बाजार के मुद्दे जैसे बैरिकेटिंग, फुटपाथ दुकानदारी, इत्यादी का पूरा हॉल निकला जाएगा. जमशेदपुर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए गंभीर प्रयास किये जायेंगे. झारखंड कोल्ड स्टोरेज चेन की स्थापना में का प्रयास किया जायेगा. कोल्हान को इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना. हरित ऊर्जा में निवेश का महत्व तय करना, ऑनलाइन दवा के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए समान अवसर, चिकित्सा कंपनियों को समान स्तर की छूट देनी चाहिए. इसके लिए प्रयास करना. सप्लाई चेन मैनेजमेंट का वर्कशॉप करना, चैम्बर चुनाव आते साथ ही शहर का माहौल बदल जाता है. साथ-साथ रहने वाले भी कटे कटे रहने लगते हैं. आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है. लोग ओछी हरकतों पर भी उतर आते हैं ये प्रथा बंद होनी चाहिए! चैम्बर एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक संस्था है, जो अनुशासन एंव प्रजातंत्र के सिद्धांतों पर चलती है. यहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी काबिलियत एंव दिलचस्पी के अनुसार चुनाव लड़ सकता है.(नीचे भी पढ़े)
टीम मूनका के समर्थन में उतरा व्यापारियों का समूह, घोषणा पत्र जारी
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में बाते कम और काम ज्यादा के नारे के साथ चैम्बर में युवा और महिलाओं के सशक्त प्रतिनिधित्व के साथ चुनाव मैदान में उतरी टीम मूनका केडिया पूरी जोश के साथ चुनावी मैदान में खड़ी है. टीम मूनका अपनी लम्बी उपलब्धियां की लिस्ट लेकर व्यापारियों और उद्यमियों के बीच जनसंपर्क कर रही है. टीम मूनका ने इस वर्ष चैम्बर भवन का जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कर चैम्बर का नाम को राष्ट्रीय पटल पर रखने का काम किया है. चैम्बर भवन का क्लेवर अंदर से लेकर बाहर तक बदला जा चुका है. सिंहभूम चेंबर के चुनाव की वोटिंग प्रारंभ हो गई है. शनिवार प्रातः 10:00 बजे से ई वोटिंग प्रारंभ हो जाएगी. टीम मूनका ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर टीम मूनका के पक्ष में चैम्बर हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा देते हुए समर्थन की अपील की है. टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज की और टीम मूनका को समर्थन का आह्वान किया. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान चैम्बर को मिला नया लुक राष्ट्रीय पलक पर अपनी छाप छोड़ रहा है. व्यापारियों से मिल रहे शुभकामनाओं से आह्लादित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा कि चुनाव में व्यापारियों के मिल रहे समर्थन से टीम मूनका केडिया अभिभूत है. हमने चैम्बर हित में सकारात्मक कार्य किए है, हम किसी व्यक्तिगत एजेंडे के साथ चुनावी समर में नही है व्यापारियों का हित और उद्योगों का विकास ही हमारा एकमात्र एजेंडा है. हमने पूर्व में जो काम किये है उन कड़ी को आगे बढ़ा कर चैम्बर के इतिहास में विकास की एक लंबी लकीर खिंचने का काम करेंगे. उन्होंने व्यापारियों उद्यमियों से आह्वान किया की एक बार पुनः हमें सेवा का मौका दें, ताकि उन अधूरे कामो को पूरा कर चैम्बर का नाम देश के वाणिज्यिक मानचित्र पर प्रमुखता से दर्ज हो सके. उन्होंने कहा की टाटा लीज एरिया में रजिस्ट्री की शुरुआत करवाना, जुगसलाई में बिहार सरकार के जमीनों की म्युटेशन शुरू करने हेतु सरकार से वार्ता, वर्षों से लंबित पड़े एयरपोर्ट का निर्माण, ट्रेडिंग क्लस्टर की स्थापना, राज्य में फूड एक्सपर्ट नीति, टाटानगर स्टेशन पर मेडिकल स्टोर, व्यापारियों के लिए बीमा की सुविधा, उद्योग के अलावा पर्यटन शिक्षा चिकित्सा का भी हब बनाना जमशेदपुर को टीम मूनका की प्राथमिकता होगी. विजय आनंद मूनका ने कहा कि आज चिकित्सा हेतु मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नहीं के बराबर है जिस कारण गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु देश के दूसरे राज्य में जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोल्हान में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करवाना टीम मूनका केडिया की प्राथमिकता है. सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव की टीम मूनका और केडिया ने अपने आगामी कार्यकाल की प्राथमिकता बतायी. 15 सूत्रीय अपनी प्राथमिकता सार्वजनिक की है..(नीचे भी पढ़े)
टीम मूनका के चुनाव मीडिया प्रभारी कमल किशोर अग्रवाल और सन्नी संघी ने 15 सूत्रीय सूची जारी कर इसकी जानकारी दी. व्यापारियों एवं उद्यमियों के मान सम्मान के सुरक्षा प्रति सतत जागरूक रहना, ऑटोमोबाइल सेक्टर रेलवे से लेकर नये उद्योगों पर फोकस करना ताकि सिंहभूम जिले का कारोबार बढ़े, लोकल फॉर वोकल को प्राथमिकता देना, बदलते टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के लिए विभिन्न तरह की कार्यशालायें आयोजित करना, जमशेदपुर से सीधे हवाई सेवा को सुनिश्चित करवाना, टाटा- जयपुर सीधी रेल सेवा आरंभ करवाने का प्रयास करना, टाटा कमांड एरिया में जमीन की रजिस्ट्री शुरू करवाने का प्रयास करना, स्वामित्व वाली भूमि पर वर्षों से रह रहे लोगों जिनकी जमीन गलती से अनाबाद बिहार सरकार के नाम से कर दी गई है उस जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों को पुनः स्वामित्व प्रदान करने के लिए जुगसलाई जैसे क्षेत्रों का सर्वेक्षण करवाना, जीएसटी पंजीकृत व्यवसायियों के लिए सरकार की ओर से बीमा करवाने का प्रयास, आयकर दाताओं के लिए पेंशन की व्यवस्था को लागू करवाना, झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन का हब विकसित करने की पहल करना, कोल्हान में उद्योगों को डीवीसी द्वारा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाना, चैंबर द्वारा अपना न्यूज़ पोर्टल शुरू करना, ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बिजनेस मीटिंग सुनिश्चित करना ताकि वैश्विक ऑनलाइन व्यापार को स्थानीय व्यापारियों के लिए सुगम बनाया जा सके और डिजिटलाइजेशन के इस समय में एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करना है जिससे प्रत्येक सदस्य व्यापारी, उद्यमी, प्रोफेशनल्स उस सॉफ्टवेयर से जुड़ें और चैंबर के साथ जुड़े बिजनेस मॉड्यूल ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं के संबंध को तैयार करना हमारी प्राथमिकता होगी. जो सदस्य के व्यवसाय को बढायेगा.
टीम मूनका केडिया: अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मखानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्रीज विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू लिप्पू शर्मा, कोषाध्य्क्ष सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया), कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी मोहित मूनका, सन्नी संघी, इंदरजीत सिंह बिंद्रा, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल मिनी, कौशिक मोदी, प्रदीप गुप्ता, मनीष गोयल, मुकेश मित्तल जुगसलाई, पवन नरेडी, उमेश ख़िरवाल, दिलीप काउंटिया, अजय भालोटिया, अशोक गोयल, रोहित अग्रवाल, आकाश मोदी, शुभम सेन, अमिश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अशोक मोदी, सुमन नांगेलिया, प्रीतम जैन, विकाश गढ़वाल, हनु जैन, पीयूष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, आशीष रनपारा, रोहित काबरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक काबरा शामिल है.