खबरsinghbhum chamber election - सिंहभूम चैंबर के चुनाव में रोचक हुआ मुकाबला,...
spot_img

singhbhum chamber election – सिंहभूम चैंबर के चुनाव में रोचक हुआ मुकाबला, विजय आनंद मूनका ने लगाया सुरेश सोंथालिया पर यह गंभीर आरोप, सुरेश सोंथालिया व्यापारियों के पास पहुंचे

राशिफल

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े औद्यौगिक और व्यवसायिक संस्था सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में आर या पार की लड़ाई तेज है. सुरेश सोंथालिया गुट और विजय आनंद मूनका गुट के लोग आमने सामने है. इसको लेकर दोनों गुटों के लोगों ने अपनी ताकत झोंकी है. मंगलवार को सुरेश सोंथालिया गुट ने जहां चुनाव प्रचार किया, वहीं विजय आनंद मूनका ने प्रचार के साथ संवाददाता सम्मेलन भी किया. (नीचे भी पढ़ें)

विजय आनंद मूनका ने सुरेश सोंथालियो को दिया सुझाव, विधायक सांसद का लड़े चुनाव, वे लोग साथ देंगे
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में सुरेश सोंथालिया के लोगों को विजय आनंद मूनका ने सुझाव दिया कि सुरेश सोंथालिया विधायक और सांसद का चुनाव लड़े. वे लोग उनके साथ रहेंगे. श्री मूनका ने अपनी उपलब्धियों को बताया. इस दौरान महामंत्री के उम्मीदवार मानव केडिया समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान विपक्ष की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश संथालिया पर जमकर हमला बोला. इस दौरान श्री मूनका ने सुरेश संथालिया पर चैम्बर के चुनाव के नाम पर व्यापारियों को तोड़ने का आरोप लगाया. टीम ने कहा है कि जब चैम्बर ने एक बार उन्हें मौका दे दिया है तो वे बार -बार क्यों खड़े हो जाते हैं. उन्हें अब युवाओं की टीम पर भरोसा करना चाहिए. इस तरह खड़े होकर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स जैसी सम्मानित संस्था को सड़क की संस्था नही बनानी चाहिए. उन्हें इतना ही चुनाव लड़ने का शौक है तो वे लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ें , उनको सभी व्यापारियों का समर्थन मिलेगा. यही उनके लिए बढिया रहेगा. (नीचे भी पढ़ें)

सुरेश सोंथालिया गुट ने किया चुनाव प्रचार
सुरेश सोंथालिया टीम ने अपना चुनाव प्रचार जुगसलाई के बचे हुए क्षेत्रों में किया. सर्वप्रथम जुगसलाई गोलछा बाजार में पूरी टीम एकत्रित हुई और वहां के आस-पास के दुकानदारों से मिलकर अपना वोट देने की अपील की. इसके बाद स्टेशन रोड तथा जुगसलाई के अन्य स्थानो में टीम ने चुनाव अभियान चलाया. जुगसलाई के दुकानदारों ने टीम से छोटे दुकानदारों की चैम्बर में अनदेखी किये जाने की शिकायत की. इस पर सुरेश सोंथालिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी टीम अगर जीतकर आती है तो क्षेत्रवार छोटे व्यापारियों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्या को सुलझाने का काम करेगी. इसके बाद टीम ने लाल बाबा का रुख किया एवं वहां के सदस्यों से संपर्क स्थापित किया. शाम को पूरी टीम अपने समर्थकों के साथ परसुडीह स्थित मार्केट यार्ड यानी मंडी गई एवं वहां के व्यापारियों के साथ एक बैठक की. महासचिव पद के उम्मीदवर भरत वसानी ने कहा कि पूरी दुनिया में व्यवसाय करने का तरीका बदल रहा है. हर तरफ डिजिटल युग के नये काल की शुरुआत हो रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में रोज की दिनचर्या का भाग बन जाएगा. ऐसे में हम भी चैंबर में व्यापारियों को इसके बारे में जागरूक करने का कार्य प्राथमिकता से करेंगे. चैंबर के कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने चैंबर के डिजिटलीकरण में विशेष योगदान दिया है. चैंबर की जो मोबाइल ऐप बनी है वो उनके संरक्षण में बनी है. पूरे कार्यकाल में किसी भी कार्यसमिति में उनके द्वारा बनाए गए खातों पर कभी उंगली नहीं उठाई गई ये उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. आगे भी वो अपनी निस्वार्थ सेवा चैम्बर को देते रहेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!