Singhbhum-Chamber-of-Commerce-and-Industry : जमशेदपुर के सैराती दुकानदारों के भाड़े में बेतहाशा बढ़ोतरी का चैंबर ने किया विरोध, जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जायेंगे

राशिफल

अन्नी अमृता / जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची, सोनारी और अन्य बाजारों के सैराती दुकानदारों के किराए में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बेतहाशा बढ़ोतरी का सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स ने विरोध किया है.चैंबर भवन में आज बैठक कर विरोध जारी रखने का निर्णय लिया गया और जरूरत पड़ने पर कोर्ट जाने की बात कही गई.सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बात का विरोध किया गया कि बिना सुविधाएं बढ़ाएं किराए में बेतहाशा बढोतरी कर दी गई. (नीचे भी पढ़ें)

चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि कोरोना काल में पहले ही व्यवसाईयों और सबकी कमर टूट गई है तिस पर किराए में कई गुना बढ़ोतरी की गई है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.व्यवसाई मुन्ना अग्रवाल ने कहा कि नए नगरपालिका एक्ट के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का जिक्र ही नहीं तो जो खुद असंवैधानिक संस्था है वह कैसे अचानक किराए में मनमाना बढ़ोतरी कर सकती है. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

बैठक में व्यवसाईयों को ये भी बताया गया कि विधायक सरयू राय ने नगर विकास सचिव से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने तत्काल बढोतरी पर रोक लगाई है और व्यवसाईयों से अपील करने को कहा है.हालांकि व्यवसाईयों ने नगर विकास सचिव के इस आदेश को मौखिक बताते हुए लिखित आदेश की मांग की और आशंका जाहिर की कि आईवाश किया जा रहा है.शार्प भारत की टीम ने चैंबर भवन की बैठक का जायज़ा लिया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!