खबरसिंहभूम चेंबर का चुनाव मंगलवार को, इ-वोटिंग भी साथ ही साथ, बैलेट...
spot_img

सिंहभूम चेंबर का चुनाव मंगलवार को, इ-वोटिंग भी साथ ही साथ, बैलेट से भी कर सकते है वोटिंग, टीम भालोटिया ने किया जीत का दावा, सुरेश सोंथालिया ने कहा-चुनाव जीतेंगे या हारेंगे, हमेशा दुख-सुख में रहे है साथ, आगे भी रहेंगे

राशिफल

जमशेदपुर : उद्यमियों और व्यवसायियों की संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में टीम भालोटिया ने जीत का दावा किया है. टीम भालोटिया के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, महासचिव पद के दावेदार भरत वसानी समेत तमाम लोगों ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया भी मौजूद थे. सुरेश सोंथालिया की ओर से यहां साफ तौर पर कहा गया कि वे लोग हर हाल में उनकी टीम चुनाव जीतेगी. चुनाव जीते या नहीं जीते, आगे भी वे लोग चुनाव जीतते रहेंगे. उपाध्यक्ष पद के दावेदार और वर्तमान महामंत्री विजय आनंद मूनका ने भी जीतने का दावा किया. दूसरी ओर, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को इसका चुनाव होना है. इसको लेकर तैयारी की गयी है. मंगलवार को इ-वोटिंग के जरिये भी लोग चुनाव स्थल चेंबर भवन में कर सकते है जबकि लोग चाहे तो बैलेट से भी वोट डाल सकते है. इसकी दोनों व्यवस्था की गयी है. चुनाव को लेकर सारी व्यवस्था कर ली गयी है. इस चुनाव में अध्यक्ष अशोक भालोटिया, सचिव पब्लिक रिलेशन के पद पर अनिल मोदी, ट्रस्ट्री के पद पर निर्मल काबरा, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, सचिव टैक्सेसन राजीव अग्रवाल और कोषाध्यक्ष दिलीप गोलछा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये है. चुनाव में सबसे रोचक मुकाबला महासचिव पद के लिए भरत वसानी और श्रवण कुमार काबरा के बीच है. उपाध्यक्ष इंडस्ट्री के पद पर नितेश धूत व श्रवण कुमार देबुका, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स के पद के लिए सुरेश कुमार शर्मा (लिपु) व विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष टैक्सेसन के लिए दिनेश चौधरी व पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पब्लिक रिलेशन के लिए मानव केडिया व मुकेश मित्तल, मानद सचिव इंडस्ट्री महेश कुमार सोंथालिया और विनोद शर्मा के बीच टक्कर होना है. कार्यकारिणी समिति के लिए अभी कुल 55 लोग मैदान में है. कुल 1737 मतदाता है, जो मतदान करेंगे. वैसे इ-वोटिंग के जरिये लोगों ने पहले ही मतदान कर दिया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!