सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव हुआ रोचक, अध्यक्ष पद के लिए अशोक भालोटिया ने किया नामांकन, महासचिव पद पर भरत वसानी व श्रवण काबरा के बीच सीधी टक्कर, कई अन्य पदों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुआ नामांकन

राशिफल

जमशेदपुर : कोल्हान की सबसे बड़ी व्यवसायिक और औद्योगिक संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के होने वाले चुनाव के लिए वर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने फिर से नामांकन कर दिया है. अध्यक्ष पद के लिए अशोक भालोटिया, ट्रस्टी के पद के लिए निर्मल कुमार काबरा, महासचिव पद के लिए भरत वसानी, श्रवण कुमार काबरा, उपाध्यक्ष इंडस्ट्री के पद पर नितेश धूत, श्रवण कुमार देबुका, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स के पद के लिए सुरेश कुमार शर्मा (लिपु) व विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष टैक्सेसन के लिए दिनेश चौधरी, पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पब्लिक रिलेशन के लिए मानव केडिया, मुकेश मित्तल, मानद सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स मंटू लाल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, मानद सचिव पब्लिक रिलेशन अनिल मोदी, पदम अग्रवाल, मानद सचिव इंडस्ट्री महेश कुमार सोंथालिया, मानद सचिव इंडस्ट्री विनोद शर्मा, मानद सचिव टैक्सेसन व फाइनांस राजीव अग्रवाल, मानद कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गोलछा, नंदन जालुका ने नामांकन किया. इसके अलावा शनिवार को कुल 61 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!