
जमशेदपुर : कोल्हान की बड़ी औद्योगिक और व्यापारिक संस्था सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा व्यापारियों एवं सेवा प्रदाता फर्म का एमएसएमइ में रजिस्ट्रेशन आनलाईन तुरंत कराने उद्यम आधार बनाने हेतु नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया. एमएसएमइ में रजिस्ट्रेशन के लाभ को जानने के बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने इसमें भाग लिया. ज्ञातव्य है कि केन्द्र सरकार ने जुलाई 2020 से व्यापारियों को भी एमएसएमइ में रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया था. मंगलवार को 59 व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन एमएसएमइ मे किया गया. उन्हें तुरंत उद्यम आधार नम्बर प्रदान किया गया. इस कार्य में चेम्बर के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, रमाकांत गुप्ता, नितेश धूत, सचिव राजीव अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना एवं पवन नरेडी, करण ओझा व्यापार मंडल का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ. यह आयोजन चेम्बर की ट्रेड एंड कॉमर्स कमिटी एवं टैक्स एंड फाइनेंस कमिटी द्वारा किया गया. इस आयोजन में कुलदीप कुमार, रीति सिन्हा, स्वातिका चेतानी एवं निधी अग्रवाल ने अपनी निशुल्क सेवा प्रदान की. बहुत से व्यापारी पूरे आवश्यक कागजात नहीं लेकर आने के कारण बिना रजिस्ट्रेशन करवाये लौटना पड़ा. चेम्बर के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस तरह के कैम्प का आयोजन पुनः भविष्य में किया जाएगा. कैम्प बहुत ही सफल एवं उपयोगी रहा.