जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्लेटिनम जुबिली 2026 में ही मनाया जायेगा. चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और उनकी टीम इसी साल इसको मनाने वाले थे. लेकिन इसको लेकर कड़ी आपत्ति लोगों ने जतायी थी क्योंकि इतिहास बताता था कि 2026 में ही प्लेटिनम जुबिली मनाया जायेगा. इसके बाद लोगों ने आपत्ति जतायी. इसके बाद गुरुवार को सिंहभूम चेंबर के सारे ऑफिस बियररों की बैठक बुलायी गयी. इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष विजय आनंद मूनका कर रहे थे. लोगों ने साफ तौर पर कहा कि 2026 में जब प्लेटिनम जुबिली होना है तो अभी क्यों इसको मनाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
इसके विरोध को देखते हुए विजय आनंद मूनका बाहर निकल गये. इसके बाद उपाध्यक्ष नितेश धूत ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसके बाद तय हुआ कि 2026 में ही प्लेटिनम जुबिली समारोह मनाया जायेगा. 2023 में यह समारोह नहीं हो सकता है. आपको बता दें कि अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने तैयारी की थी कि 2023 में प्लेटिनम जुबिली मनाया जायेगा. इसका उनके पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्षों ने विरोध किया, जिसके बाद से माहौल गर्म था.