खबरSinghbhum chamber election : सिंहभूम चैम्बर के चुनाव में मूनका गुट ने...
spot_img

Singhbhum chamber election : सिंहभूम चैम्बर के चुनाव में मूनका गुट ने साकची और बिष्टुपुर समेत कई एरिया में चलाया अभियान, सोंथालिया गुरु ने भी कई इलाके में किया जनसंपर्क, जाने दोनों गुट की गतिविधि

राशिफल

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चल रहे चुनाव के दौरान विजय आनंद मुनका और सुरेश सोंथालिया गुट ने प्रचार तेज कर दिया है. मूनका और सोंथालिया खेमा ने जबरदस्त प्रचार किया.

टीम मूनका ने साकची-बिस्टुपुर में चुनाव प्रचार कर झोंकी ताकत, मिला जबरदस्त समर्थन


सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव हेतु प्रत्याशियों ने कमर कश ली है. बुधवार को टीम मूनका ने साकची के विभिन्न क्षेत्र मिल्स एंड गोडाउन एरिया, रिफ्यूजी मार्केट, मिल्कीराम मार्केट रोड, मानसरोवर लाइन, मेडिसिन लाइन, स्ट्रैट माइल रोड के व्यापारियों से जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने द्वारा चैम्बर हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा देते हुए समर्थन की अपील की. टीम को व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला और व्यापारियों ने खुद उनके साथ चलकर अभियान में सहभागिता दर्ज की और टीम मूनका को समर्थन का आह्वान किया. इन लोगों ने बिस्टुपुर के मेन रोड, डायगनल रोड के विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. इस दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका ने कहा की उन्होंने चैम्बर में 16 वर्षो से सेवा प्रदान की है और चैम्बर में सभी व्यापारियों के सहयोग से विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है. (नीचे भी पढ़े)

चैम्बर में अध्य्क्ष पद का दायित्व सँभालने के बाद उन्होंने चैम्बर को अपनी टीम के साथ सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है. इस कार्यकाल में चैम्बर ने स्वर्णिम सफलता तय की है, उन्होंने कहा की चैम्बर का वर्तमान स्वरूप हमारे विज़न का प्रतीक है. उन्होंने कहा की टाटा लीज एरिया में रजिस्ट्री की शुरुआत करवाना, जुगसलाई में बिहार सरकार के जमीनों की म्युटेशन शुरू करने हेतु सरकार से वार्ता, वर्षों से लंबित पड़े एयरपोर्ट का निर्माण, ट्रेडिंग क्लस्टर की स्थापना, राज्य में फ़ूड एक्सपर्ट नीति, टाटानगर स्टेशन पर मेडिकल स्टोर, व्यापारियों के लिए बीमा की सुविधा, उद्योग के अलावा पर्यटन शिक्षा चिकित्सा का भी हब बनाना जमशेदपुर को टीम मूनका केडिया की प्राथमिकता होगी. विजय आनंद मुनका ने कहा कि आज चिकित्सा हेतु मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई के बराबर है जिस कारण गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु देश के दूसरे राज्य में जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोल्हान में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करवाना टीम मूनका की प्राथमिकता है. अभी भी कई काम अधूरे है,जिसे पूरा करना बाकी है. उन्होंने व्यापारियों उद्यमियों से आह्वान किया की एक बार पुनः हमे सेवा का मौका दे ताकि उन अधूरे कामो को पूरा कर चैम्बर का नाम देश के विनिजिक मानचित्र मर प्रमुखता से दर्ज हो सके. मुख्यता अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज पुनीत काउंटिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मखानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्रीज विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू लिप्पू शर्मा, कोषाध्य्क्ष सीए अनिल अग्रवाल (रिंगसिया), सहित कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी मोहित मूनका, सन्नी संघी, इंदरजीत सिंह बिंद्रा, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल मिनी, कौशिक मोदी, प्रदीप गुप्ता, मनीष गोयल, मुकेश मित्तल जुगसलाई, पवन नरेडी, उमेश ख़िरवाल, दिलीप काउंटिया, अजय भालोटिया, अशोक गोयल, रोहित अग्रवाल, आकाश मोदी, शुभम सेन, अमिश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अशोक मोदी, सुमन नांगेलिया, प्रीतम जैन, विकाश गढ़वाल, हनु जैन, पीयूष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, आशीष रनपारा, रोहित काबरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक काबरा,साहेब सिंह समेत अशोक चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, बजरंग अग्रवाल, अरुण गुप्ता, अमित अग्रवाल,विमल रिंगसिया, संभु मूनका, कुलदीप सिंह, ओम प्रकाश मूनका, मंतू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, लक्ष्य ख़िरवाल, गौरव बरवालिया, गौरव अग्रवाल, सुरेश काउंटिया, अंकुश रिंगसिया, रितेश जालूका, अभिषेक भालोटिया, लाला मूनका, विष्णु धानुका, लालचंद अग्रवाल, अनूप शर्मा, किशोर नांगेलिया सहित कई व्यापारी बंधु उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़े)

सुरेश सोंथालिया गुट ने कई इलाके में चलाया प्रचार


बुधवार को सुरेश सोंथालिया गुट ने सर्वप्रथम बर्मामाइंस का रुख किया. वहां के दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. लाल बाबा बर्मामाइंस में सड़को की बुरी हालत देख ऐसा लगता है कि बरसों से किसीने यहां की सुध नहीं ली. वहां के व्यवसायियों ने कहा कि चैंबर से लेकर लोकसभा, विधान सभा चुनाव के प्रतिनिधि भी सिर्फ वोट लेने ही कुछ इलाकों में जाते हैं. सुरेश सोंथालिया ये सब सुनकर भावुक हो गए. उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में हम इस दिशा में गंभीर प्रयास करेंगे. इसके बाद सोंथालिया का चुनाव काफिला गोलमुरी के व्यवसायियों से मिला एवं उनकी तकलीफों को जाना. श्री सोंथालिया ने बताया कि आने वाले समय में टाटा कंपनी द्वार भारी निवेश जमशेदपुर शहर के उस छोर में करने की तैयारी है. अगर हम चुन के आते हैं तो टाटा कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात करके टाटा स्टील की ग्रोथ के साथ पूरे शहर के कारोबार की ग्रोथ सुनश्चित करेंगे. इस कार्य के लिए हम चैंबर को एक ब्रिज के रूप में विकसित करेंगे. दोपहर बाद सोंथालिया समर्थक धतकीडीह की ओर रवाना हो गए. वहां एक रक्तदान शिविर में शिरकत कर वहाँ के दुकानदारों से वोट मांगा. शाम को पूरे जोर-शोर से बिस्टुपुर के कौनट्रैक्टर एरिया में चुनावी अभियान निकाला गया. उक्त अभियान में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. क्या छोटा, क्या बड़ा, हर वर्ग सुरेश सोंथालिया के साथ चलता नजर आया. एक-एक दुकानदार से सोंथालिया ने अपने उम्मीदवारों को मिलाया एवं पूरी टीम को विजय बनाने की अपील की. अपने महासचिव के बारे में उन्होंने बताया कि भरत को हर विषय की बारीकियां पता हैं. (नीचे भी पढ़े)

इसके साथ ही उनके जैसा भाषा ज्ञान बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है. कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा के बारे में उन्होंने कहा कि गोलछा ग्रुप कि बागडोर सम्भालने के साथ साथ किशोर लंबे समय से चैम्बर में सक्रिय हैं. एक सफल व्यवसायी होना उनके वित्त ज्ञान को स्वाभाविक रूप से दर्शाता है. उपाध्‍यक्ष ट्रेड नितेश धूत के बारे में उन्होंने बताया कि आज नितेश ने अपने प्रबंधन कौशल की बदौलत अपने कारोबार को नई उचाईयों तक पहुंचाया है. उसका ये गुण चैंबर की गतिविधियों में भी वर्षों से देखने को मिल रहा है. उपाध्‍यक्ष इंडस्‍ट्री महेश सोंथालिया के बारे में उन्होंने कहा कि महेश के व्यक्तित्व में एक नैसर्गिक नेतृत्व क्षमता है. गंभीर विषयों को जोरदार तरीके से उठाना उसे बखूबी आता है. उपाध्‍यक्ष पी आर डब्ल्यू सत्यनारायण अग्रवाल ‘मुन्ना’ के बारे में बताते हुए उन्हें कहा कि शहर के एकलौते डायनामाइट को कौन नहीं जानता. उनके जैसा मुखर नेता पूरे व्यवसायी समाज में नहीं है. उपाध्‍यक्ष वित्‍त एवं कराधान दिलीप गोलेछा के बारे में बाते हुए उन्होंने कहा कि दिलीप सदा से ही मृदु भाषी रहा है किंतु आयकर के उसके ज्ञान का लोहा पूरा चैम्बर मानता आया है. विरोधी टीम का नाम लिए बिना उन्होंने बताया की चैंबर की टैक्स टीम, सीए के बिना अधूरी है अत: मतदाताओं को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए. सचिव के उम्मीदवारों से मिलवाते हुए उन्होंने सर्व प्रथम सचिव इंडस्ट्री सांवरमल शर्मा के बारे में बताते हुए कहा कि सांवर में जोश और समझदारी का अदभुत मेल है. कौन सी बात कहां बोलनी है ये वो बहुत अच्छे से जानता है. सचिव पीआरडब्ल्यू पवन शर्मा के बारे में उन्होंने बताया गया कि पवन वर्षों से चैम्बर की हर छोटी-बड़ी गतिविधि में शिरकत करते आया है. पदाधिकारी कोई भी हो, बिना फोटो और नाम की चिंता किए पवन हर वक्त चैंबर के लिए उपलबध रहता है. सचिव वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी अधिवक्ता के बारे में बताते हुए सोंथालिया ने बताया कि अपने पिछले सत्र में पीयूष ने अपने नाम कई कीर्तिमान स्थापित किया. झारखंड कर समाधान योजना को लागू कराने एवं कोल्हान के व्यापारी वर्ग को इसका लाभ दिलाने के लिए पीयूष ने जीतोड़ मेहनत की. पूरे सत्र में अनेक सेमिनार, टैक्स क्लिनिक, उच्चाधिकारियो से भेंट वार्ता इत्यादी कर व्यपारियों की आवाज बुलंद की. चैम्बर टाइम्स का संपादन कर एक नयी प्रथा की शुरुआत भी की.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!