
जमशेदपुर : शहर में खुदरा दवा कारोबारियों द्वारा दिए जा रहे दवाओं पर अप्रत्याशित छूट के विरोध में सिंहभूम खुदरा दवा व्यवसाई संघ की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से खुदरा दवा कारोबारियों द्वारा 25 से 30% की छूट दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई गई है. संघ द्वारा बताया गया, कि पिछले 20 से 25 सालों से दवा दुकानदारों द्वारा खुदरा व्यापार किया जा रहा है. उनके इस कारोबार पर पूरे परिवार का भार रहता है. अगर मुनाफे में से 25 से 30% की छूट दे देंगे तो अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे. संघ द्वारा बताया गया, कि पिछले कुछ सालों से नए रिटेलर द्वारा दवा कारोबार को बदनाम करने की नियत से यह कदम उठाया जा रहा है. जिससे शहर के ज्यादातर दवा कारोबारी जो रिटेल में कारोबार करते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चली है. इसको लेकर इस बैठक में एक रणनीति तय की गई है, जिसका आने वाले दिनों में व्यापक असर देखने को मिल सकता है.