south-eastern-railway-चक्रधरपुर रेल मंडल में इलेक्ट्रिकल जनरल विभाग के 45 रेलकर्मियों को टेक्निशियन वन में मिली पदोन्नति, कार्मिक विभाग ने जारी की लिस्ट, सूची देखें

राशिफल

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल इलेक्ट्रिकल जनरल विभाग के 45 रेलकर्मियों को टेक्नीशियन ग्रेड टू से टेक्नीशियन ग्रेड वन के पद पर पदोन्नति मिल गई है. मंडल के पर्सनल विभाग ने पदोन्नति पाने वाले सभी 45 रेलकर्मियों की लिस्ट जारी की है. इसे लेकर रेल कर्मियों में खुशी व्याप्त है. जिन रेलकर्मियों का पदोन्नति मिली है, उनमें चक्रधरपुर के रामानंद महतो, काकाली बैद्य, धीरा, एसएस मुंडा, सीएस षाडंगी, आरएम घोष, सुषमा दास, जी चिन्ना राव, एसके चक्रवर्ती, रिंकू सिन्हा, शबीर हुसैन, हरी चन्द्र सांडिल, एम मुखर्जी, ए राजू, भूषण मैती, डांगवापोसी के विकास छिल्लर, सुनील दत्ता, एसी गोप, पंकज कुमार, टाटा के एस मार्डी, बीएल बिस्वास, आरयू कामती, एके घोष, एस भास्कर राव, बंडामुंडा के ईश्वर मुखी, एसएस मुंडा, अमरदीप टोप्पो, एम शिवा कुमार, गणेश भोई, राजेश टुडूवार, चाईबासा के एस तांती, कल्पना कालिंदी, सीनी के अहिलेश कुमार, अरुण कुमार, एसपी महतो, एमसी टुडू, के ग्वाला, बड़ाजामदा के एके ग्वाला, करमपदा के पीके महतो, आदित्यपुर के कृष्णा प्रसाद, असीम कुमार डे, केएलजी के सीएस बुडा और राउरकेला के सुरेश चन्द्र साहू शामिल हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!