
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों का ओवर टाइम के मद में लगभग 8 करोड़ रु का भुगतान (सातवे वेतन आयोग का डिफरेंस ओटी के साथ रेगुलर ओटी) इस माह के वेतन में होगा. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, चक्रधरपुर मंडल के संयोजक शशि मिश्रा ने दी. वह यहां संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत 22 हजार 500 रेलकर्मियों के ज्वंलत मुद्दों पर मेंस कांग्रेस ” एक्शन ऑफ प्लान ” साझा किया. उन्होंने कहा कि टाटा के लोको फाटक सहित तीन लेवेल क्रोसिंग को अंडर पास करने का कार्य अंतिम चरण में है, अप्रैल में इसका टेंडर निकलेगा. मेंस कांग्रेस और मंडल रेल प्रशासन के बीच होने वाले सभी तरह के बैठक का केलेंडर जारी कर दिया गया है. शिकायतों का निपटारा करने के लिए तय समय सीमा में उसे पूरा करने का लक्ष्य है.
उन्होंने बताया कि रेलवे आवासों का निरीक्षण कर कन्डम आवास चिह्नित करने का अभियान चलेगा. जो क्वार्टर रहने योग्य नहीं हैं या जो अपना कोडल लाइफ पूरा चुके हैं, उन क्वार्टरों को आवंटन सूची से बाहर कर रेलकर्मियों को आवास भत्ता दिया जाये. ज्ञात हो कि मेंस कांग्रेस की पहल पर मंडल में नया आवास भत्ता भुकतान क लिए पॉलिसी बना कर टाटा आदित्यपुर और सिनी के लगभग 480 कर्मचारियों को वर्षों से लंबित आवास भत्ता शुरू करा दिया गया है. शशि मिश्रा ने बताया कि मेंस कांग्रेस की पहल पर मंडल में कार्यरत सभी 22 हजार 500 कर्मचारियों ती अप्रैल तक नयी वरीयता सूची और प्रमोशन केलेंडर जारी होगा. इसके साथ ही विभिन्न विभागों में टेक्निकल सब कैटेगरी का विलय कर्मचारी हित में है, इससे प्रमोशन की राह आसान होगी. एचआरएमएस 01 अप्रैल से शत-प्रतिशत लागू हो रहा है, ब्रांच लाइन में विशेष कैम्प लगा कर त्रुटियों को सुधारा जाएगा. इस दौरान संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.