खबरदक्षिण पूर्व रेलवे के नये जीएम बने संजय मोहंती, पूजा स्पेशल चार...
spot_img

दक्षिण पूर्व रेलवे के नये जीएम बने संजय मोहंती, पूजा स्पेशल चार नयी ट्रेनों का होगा परिचालन, कोल्हान में भी होगा ठहराव

राशिफल

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के नये जीएम के तौर पर संजय कुमार मोहंती को पदस्थापित किया गया है. इससे पहले वे रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाये गये थे. श्री संजय कुमार मोहंती 1985 बैच के इंडियन रेलवे ट्राफिक सर्विस के पदाधिकारी रहे है जबकि उन्होंने दिल्ली के इकॉनॉमिक्स से पढ़ाई की है. संजय कुमार मोहंती मुंबई, नागपुर, झांसी, खुरदा, कोंकण रेलवे में विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके है. उनको सिस्टम के तहत काम करने वाले अधिकारी के रुप में जाना जाता है. उन्होंने एलसी त्रिवेदी से प्रभार लिया, जो अभी प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे. दूसरी ओर, दुर्गा पूजा और दिवाली समेत अन्य त्योहार को देखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का पूजा स्पेशल ट्रेन के रुप में परिचालन करने की तैयारी की गयी है. भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया था. इसके तहत शालिमार से जयपुर और फिर शालिमार के बीच यह ट्रेन हर सोमवार को चलेगा. 7 अक्तूबर और 28 अक्तूबर के बीच हर सोमवार को चलेगी जबकि 9 अक्तूबर और 30 अक्तूबर को बुधवार को परिचालित होगी. शालिमार जयपुर स्पेशल ट्रेन संख्या 08061 शालिमार से सोमवार को रात आठ बजकर बीस मिनट पर खुलेगी, जो जयपुर सुबह 6 बजकर 35 बजे बुधवार को पहुंचायेगी. लौटने वाली ट्रेन संख्या 08062 जयपुर से हर बुधवार को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी, जो शालिमार रात को 11 बजकर 20 मिनट पर दूसरे दिन पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में चार सेकेंड क्लास एसी, पांच थर्ड क्लास एसी और चार स्लीपर क्लास कोच रहेगा. इसका स्टॉपेज संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगोड़ा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, पेंद्रा रोड, अनुपुर, शदौल, कटनी मुरवारा, दामोह, सौगर, बिना मालखेदी, गुना, रुथियाई, कोटा, सवाई माधोपुर, बनस्थली निवाई, दुर्गापुर स्टेशन में होगा. ट्रेन के टिकट की बुकिंग 08061 शालिमार जयपुर स्पेशल के लिए पीआरएस या इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!