खबरSouth-Eastern-Railway-News : 6 अक्तूबर से प्रतिदिन चलेगी हावड़ा-मुंबई मेल, 7 से हावड़ा-अहमदाबाद...
spot_img

South-Eastern-Railway-News : 6 अक्तूबर से प्रतिदिन चलेगी हावड़ा-मुंबई मेल, 7 से हावड़ा-अहमदाबाद भी, टाटानगर और चक्रधरपुर में होगा ठहराव, आनंद विहार एक्सप्रेस भी सप्ताह में तीन दिन वाया टाटानगर चलेगी

राशिफल

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हावड़ा-मुंबई मेल स्पेशल (02810) और हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल (02834) ट्रेन का परिचालन रोज करने का फैसला लिया है. साथ ही ये ट्रेनें अब टाटानगर और चक्रधरपुर में भी रुकेंगी. ट्रेन संख्या 02810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी 6 अक्तूबर को हावड़ा से खुलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 02809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा 8 अक्तूबर को मुंबई से खुलेगी. वहीं हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल (02834) 7 अक्तूबर को हावड़ा स्टेशन से खुलेगी और अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल (02833) 10 अक्तूबर को अहमदाबाद से खुलेगी. इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में दो और ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, जिसमें पुरी-आनंद विहार-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल वाया आद्रा और पुरी-आनंद विहार-पुरी सुपरफास्ट (वाया टाटानगर) शामिल हैं. पुरी-आनंदविहार-पुरी (वाया आद्रा) सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. ये ट्रेन बालासोर, जलेश्वर, हिजली, बिश्नापुर, बांकुड़ा, आद्रा और भागा स्टेशन पर भी रुकेगी. पुरी-आनंद विहार-पुरी (वाया टाटानगर) का परिचालन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होगा. ये ट्रेन सोरो, बालासोर, जलेश्वर, हिजली, घाटशिला, टाटानगर, मुरी, और बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर रुकेगी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading