जमशेदपुर:बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रैल और मई महीने में सभी चार मंडलों को कवर करते हुए अपने पूरे अधिकार क्षेत्र में गहन टिकट जांच अभियान चलाया है. इन मंडलों में खड़गपुर,आद्रा,रांची और चक्रधरपुर हैं.सघन अभियान के दौरान,बिना टिकट,अनुचित टिकट के साथ या बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वाले कुल 3,44,776 मामले पकड़े गए.इस टिकट चेकिंग ड्राइव से 19.86 करोड़ रुपये किराया और जुर्माने के रूप में वसूल किया गया.बिना टिकट यात्रा के कुल 3,16,540 यात्री पकड़े गए. इन बेटिकट यात्रियों से 19.66 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.इसके अलावा,उक्त अवधि के दौरान 28,236 बिना बुक किए लगेज के मामलों का भी पता चला है और अभियान से 20.20 लाख की वसूली की गई है.