खबरSrinath college - श्रीनाथ कॉलेज में मनाया गया फ्रेशर डे, जमकर हुई...
spot_img

Srinath college – श्रीनाथ कॉलेज में मनाया गया फ्रेशर डे, जमकर हुई मस्ती

राशिफल

जमशेदपुर : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को बीएड एवं डीएलएड के 2022-2024 सत्र के विद्यार्थिओं का फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीनियर छात्रों ने तिलक लगा कर नए छात्रों का स्वागत किया. फ्रेशर डे का आयोजन बीएड और डीएलएड के सीनियर विद्यार्थिओं के द्वारा किया गया. मिस्टर फ्रेशर का खिताब आनंद महतो वहीं मिस फ्रेशर का खिताब कविता कुमारी को मिला.(नीचे भी पढ़ें)

बीएड एवं डीएलएड के नवनामांकित प्रशिक्षणार्थियों ने रैंप वॉक कर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस क्रम में निर्णायको के द्वारा उनसे कुछ सवाल भी पूछे गए जिनका प्रशिक्षणार्थियों ने जवाब दिया. कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फ्रेशर आनंद महतो, मिस फ्रेशर कविता कुमारी, बेस्ट कॉस्ट्यूम महिमा कुमारी तथा बेस्ट वॉक के लिए नेहा सुंडी चुनी गई. सभी विजेताओं को श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने सम्मानित किया. निर्णायकों के रूप में डिप्लोमा एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री शशिकांत सिंह, सहायक प्राध्यापक सुश्री जया रानी महतो तथा सुश्री शालिनी चक्रवर्ती उपस्थित थी.(नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने नवनामांकित प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आपके साथ हमेशा खड़ा है आप केवल मेहनत करते जाइए सफलता स्वत: आपके कदम चूमेगी. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम है. साथ ही फ्रेशर डे में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति सीनियर के द्वारा दी गई.कार्यक्रम में श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी प्रशिक्षणार्थी, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभी विभाग के विद्यार्थी तथा सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!