जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में पीएचडी स्कॉलर केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड रांची से आई श्रीमती अंतरा मुखर्जी के द्वारा माहवारी पर कार्यशाला आयोजित की जिसमें कक्षा अष्टम वर्ग से 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. मुखर्जी ने छात्राओं से उनके समस्याओं को सुना. तत्पश्चात उसने छात्राओं को इस समस्या के कारण एवं उससे सुरक्षित निपटान एवं सावधानियां को बड़े बारीकी से समझाया. उन्होंने कहा माहवारी एक सामान्य शारीरिक चक्र है, लेकिन आज भी संकोच, पूर्वाग्रह और भेदभाव से घिरी हुई है. नतीजतन, लोगों को माहवारी एवं संबंधित उत्पादों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने, शौचालय का उपयोग करने और आवश्यकता पड़ने पर मदद मांगने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है.(नीचे भी पढ़े)
मासिक धर्म स्वास्थ्य या माहवारी स्वास्थ्य न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता का विषय है, बल्कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा भी है जिस पर सरकारों, नागरिक समाज और व्यक्तियों की ओर से तत्काल ध्यान देने एवं कार्रवाई करने की आवश्यकता है.आज विद्यालय में बाल संसद का भी चुनाव सम्पन्न हुआ. इस चुनाव में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के छात्र अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए अपना मतों का प्रयोग किया. साथ ही अलग-अलग हाउस के छात्र-छात्राओं में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए भी मत डाले. जिसकी गणना के बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद में विजयी छात्र-छात्राओं का नाम प्रधानाचार्य द्वारा घोषित किया जाएगा.