तमंचे पर डिस्को वायरल वीडियो मामले पर जमशेदपुर एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

राशिफल

तमंचे पर डिस्को वायरल वीडियो मामले पर जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे ने सिटी डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है. वहीं एसएसपी के निर्देश पर ड्राईवर को हटाया दिया गया है. वैसे चालक विजय कुमार सरकारी चालक नहीं है, इस बात की पुष्टि एसएसपी ने की है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर वायरल वीडियो में थाना का प्राइवेट चालक आखिर सरेआम पिस्टल किसका लहरा रहा है.आपको बता दें कि बीते 4 सितंबर को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के ओल्ड सीएच एरिया रोड नम्बर चार में उत्कल न्यू बॉयज़ क्लब में गणेशोत्सव के मौके पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. जहां फूहड़ गाने पर डांस करती बार गर्ल्स के साथ विजय कुमार भी स्टेज पर चढ़ गया और बालाओं संग डांस करते हुए रुपए लुटाए. इतना ही नहीं चालक विजय कुमार ने तैश में आकर तीन चार राउंड अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग भी किया. वैसे पूरे घटनाक्रम का वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने के बाद जिला पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी चालक को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है और पूरे मामले के जांच का आदेश भी दे दिया है. विजय कुमार पिछले 10 साल से बिष्टुपुर थाना प्रभारी का निजी चालक था और इलाके में खुदको थानेदार से कम नहीं समझता था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!