राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिले का शानदार प्रदर्शन

राशिफल

सरायकेला : झारखंड के पाकुड़ में 7 और 8 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. साइकिलिंग प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में हिंदू हांसदा ने गोल्ड मेडल और सीनियर बालिका वर्ग में विदेशी सिंह मुंडा ने सिल्वर मेडल हासिल किया जबकि चंदना सिंह मुंडा ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है. वही अंडर 14 बालिका वर्ग में काजल महतो ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है, और अंडर 19 वर्ग में विकास कुमार दास ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. सरायकेला-खरसावां जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे जितने भी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए थे, उन सभी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए सरायकेला जिला का नाम रोशन किया है. वही इस प्रतियोगिता में लक्ष्मण महतो कोच के रूप में और निरंजन महतो मैनेजर के रूप में खिलाड़ियों के साथ गए थे. एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों के साथ कोच और मैनेजर को भी बधाई दी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!