जमशेदपुर: टाटानागर रेलवे स्टेशन ड्रॉपिंग लाइन से पिछले दिनों से खड़ी लावारिस बाइक चोरी की निकली. आरपीएफ ने जब उस बाइक की जांच शुरू की और वाहन मालिक को नोटिस भेजने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई तो पता चला की उक्त पेशन प्रो बाइक संख्या जेएच05एआर-1729 चोरी की है. मालिक के पास जब आरपीएफ का नोटिस गया तो वाहन मालिक टिनप्लेट नीम रोड निवासी सोहेल खान से मालूम हुआ कि गत 2 अप्रैल को ही टिनप्लेट मस्जिद के सामने से बाइक चोरी होने की शिकायत हुई है. गोलमुरी पुलिस से संपर्क कर बाइक उन्हें सौंप दी गई है. अब गोलमुरी पुलिस बाइक लगाने वाले की सीसीटीवी से पहचान कर जांच में जुट गई है.