jamshedpur-rural-चाकुलिया में स्वामी हंसानंद महराज ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा-युवा उनकी जीवनी से प्रेरणा ले

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के नया बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) एवीभीपी द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित कर प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी हंसानंद महराज और विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, नपं उपाध्यक्ष सुमित लोधा, जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथि स्वामी हंसानंद महराज ने कहा कि शहीद भगत सिंह उनके प्रेरणास्रोत है. कहा कि उनकी जयंती के अवसर पर मूर्ति का अनावरण होना सराहनीय कार्यक्रम है. भारत में आजादी चरखा से नही बल्कि क्रांतिकारियों की शहादत से मिली है. एकजुट होकर समाजहित में काम करे एक जुट नही रहेगें तो समाज बंट जाएगा. कहा कि संगठन में ही शक्ति है. कहा कि शहीद भगत सिंह देश के प्रति अतुलनीय भागीदारी रहा है.

कहा कि युवा शहीद भगत सिंह की जीवनी से प्रेरणा ले और उनके बताये मार्ग पर चले तभी समाज और राज्य का विकास होगा. मौके पर विशिष्ठ अतिथि भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में भगत सिंह ने बलिदान दी है. कहा कि क्रांतिकारियों की शहादत से ही भारत आजाद हुआ है. उन्होंने युवाओं से कहा कि भगत सिंह की जीवनी से प्रेरणा ले और उनके आदर्श को अपना कर देशहित और समाज हित में काम करें. कहा कि चाकुलिया में शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थापित होना सराहनीय कार्य है. कहा कि आज हर सरकारी कार्यालय में पदाधिकारियों को उंची आवाज सुनने की आदि हो गये हैं, कहा कि भाजपा कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह के प्रेरणा और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया है. उनके आदर्श को अपना कर जनहित और समाज हित में कार्य कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दे. इस मौके पर दिनेश सिंह, लखी नारायण दास, मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, चन्द्रदेव महतो समेत अन्य ने भी संबोधित किया. अवसर पर मनोरंजन महतो, सचिन पाल, प्रशांत मल्लिक, बाप्पी मल्लिक, धीरज सिंह, राजु तिवारी, अमन दास, चन्द्रमोहन मांडी, लक्ष्मण सिंह चौहान, नितयानंद दास, हिमांशु दास, सुमन दास, राम महतो, स्नेहाशिष मोदक समेत अन्य उपस्थित थे. मंच का संचालन एवीभीपी जिला संयोजक रोहित कुमार शुक्ला ने किया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!