जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के बर्मामाइंस छोर में खोले गए सेकेंड एंट्री गेट के टिकट काउंटर में गर्मी से सिस्टम ठप पड़ जा रहे हैं. इसका नतीजा कर्मचारियों के साथ साथ रेलवे के उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ रहा है. जानकार बताते हैं की टिकट काउंटर में एसी नहीं है. यहां तक की एडजस्ट फैन भी नहीं लगाया गया है. जिस कारण सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. एक टिकट निकालने में काफी देर हो जा रही है. इस कारण गर्मी में घंटों लाइन में लगे उपभोक्ता कर्मचारियों पर गुस्सा निकालते हैं. इस कारण दुर्व्यवहार की घटनाएं आए दिन होती रहती है. मार्च में जब सेकेंड एंट्री गेट का उदघाटन हुआ था तो अनरिजर्व काउंटर के दो केंद्र थे, तब से ही एक मॉनिटर खराब है. इस कारण एक अनारक्षित काउंटर ही कार्य कर रहा है. कई बार मॉनिटर बदलने को लेकर वरीय अधिकारीयों को कहा जा चुका है, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. पिछले दिनों लगातार दो दिन तक काउंटर का लिंक फेल हुआ. उसमें भी वायरिंग में अनियमितता होने की वजह सामने आई. ऐसे में काउंटर में लगातार आ रही बाधा यात्रियों व कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इस ओर रेलवे को ध्यान देने की आवश्यकता है. मालूम हो की सेकेंड एंट्री गेट की शुरआत ही यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए की गई थी. मुख्य मकसद मेन काउंटर व गेट से यात्रियों की भीड़ कम करना था. ताकी शहर की आधी आबादी को रेलवे का ब्रिज लांघ कर उस छोर नहीं जाना पड़े और सेकेंड एंट्री गेट में ही रेलवे की सुविधा मिल जाये.