टाटा कमिंस ने बोनस चौथी वार्ता हुई, मैट्रिक्स बनाने पर प्रबंधन-यूनियन का मंथन

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा कमिंस में बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच बुधवार को चौथी वार्ता हुई. करीब 2:30 से हुए इस वार्ता में यूनियन ने मैट्रिक्स बनाने को लेकर प्रबंधन व यूनियन के बीच मंथन हुआ. वार्ता के दौरान मैट्रिक्स में उत्पादन पर दिए गए प्रस्ताव को यूनियन एक बार फिर खारिज कर दिया. प्रोडक्शन टारगेट कम करने की बात कही. यूनियन का कहना था कि इस मंदी के दौर में साल भर में एक लाख 90 हजार वाहनों के इंजन का निर्माण असंभव सा है. यूनियन इस पर 1,20, 000 तक इंजन बनाने के टार्गेट मानने को तैयार हो सकता है. उत्पादन टारगेट पूरा नहीं होने पर इसका खामियाजा बोनस पर पड़ेगा. यूनियन ने एक बार फिर 20 प्रतिशत बोनस की मांग की. यहां बता दें कि पिछली बार 17.5% बोनस समझौता हुआ था. वार्ता में प्रबंधन से प्लांट हेड मनीष झा, एचआर हेड दीप्ति महेश्वरी, अमित कुमार समेत यूनियन के स्टीयरिंग कमेटी के एहसान अहमद सिराजी, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार समेत सभी सदस्य मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!