Tata group future plan – टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया क्या है टाटा समूह की कंपनियों का हाल, क्या होगा इस साल मुनाफा, कौन सी कंपनी टाटा समूह नया खुलने वाली है, जानिये क्या कहा टाटा समूह के चेयरमैन ने इंटरव्यू में

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दावा किया है कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-2023 में टाटा समूह का मुनाफा 20 फीसदी तक बढ़ जायेगा. वे अंग्रेजी वित्तीय अखबार के साथ बातचीत करते हुए यह बातें कहीं. श्री चंद्रशेखरन ने भविष्य की स्थितियों और टाटा समूह की वर्तमान स्थिति पर खुलकर जानकारी दी. टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह का कैश फ्लो और मुनाफा काफी बेहतर हुआ है. उन्होंने कहा कि टाटा समूह की जो ट्रेडिशनल बिजनेस है, उसमें ग्रोथ हुआ है और आंतरिक तौर पर फंड हासिल हो सकेगी. उन्होंने यह भी बताया है कि टाटा पावर और टाटा समूह मिलकर करीब 82500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है जबकि टाटा मोटर्स और जगुआर लैंडरोवर मिलकर 2.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. (नीचे भी पढ़ें)

इसके अलावा एयर इंडिया समेत तमाम विमानन कंपनियां एक साथ आयेगी और करीब 7.42 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने वाले पांच सालों में करने वाली है. नये बिजनेस में भी टाटा समूह उतरने जा रही है. इसमें इलेक्ट्रिकल वेहिकल, बैटरी, रिन्यूअबल, 5 जी, प्रीसिसन इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर पर भी वोकस होगा. उ्होंने बताया कि टाटा समूह जल्द ही यूके स्टील यूनिट को लेकर फैसला लेगी. एन चंद्रशेखरन ने बताया कि हमको उम्मीद है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बराबर टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसी कंपनी हो सकती है. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया को लेने के बाद समायोजन करते हुए किस तरह इसको चलाया जाना है, उस पर भी हम लोग विचार कर रहे है. 2024 के मार्च माह तक हम लोग स्थिति को ठीक कर लेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

नये सांगठनिक विस्तार की ओर टाटा समूह आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल बनाने की दिशा में कंपनी आगे बढ़ रही है. टाटा न्यू सुर एप, बैटरी, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और 5 जी के जरिये टाटा समूह का चेहरा बदला जायेगा. टाटा डिजिटल को और बेहतर बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि टाटा समूह की सारी कंपनियां बेहतर काम कर रही है और मुनाफा में है. किसी तरह का डिमांड में किसी तरह का कमी नहीं है. वेस्ट साइड, जुडियो, टाइटल, इंडियन होटल्स, क्रोमा, टाटा कंज्यूमर, स्टील, कार समेत अन्य क्षेत्रों में काफी अच्छा काम कर रहा है और फ्यूचर बिजनेस की दिशा में टाटा समूह का ग्रोथ प्लान तैयार हुआ है, जिसको धरातल पर उतारा जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!