जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मचारियों को ड्यूटी पहुंचाने व लाने वाला सेंट्रल ट्रांसपोर्ट का बोनस 27 सितंबर को हो सकता है। बोनस एक्ट के तहत चालक एवं संचालक मिलाकर कुल 180 कर्मचारियों को 8.33 के हिसाब से बोनस मिल सकता है। जानकारी हो कि सेंट्रल ट्रांसपोर्ट का मुख्यालय उत्तर प्रदेश में है। फिलहाल सेंट्रल ट्रांसपोर्ट भी मंदी के कारण चालकों एवं सहचालकों को पूरा काम नहीं मिल सका है। टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर के अलावा नाइट शिफ्ट बंद होने के कारण सेंट्रल ट्रांसपोर्ट काफी प्रभावित रहा। इसका खामियाजा वेतन के साथ बोनस पड़ रहा है। इस संवंध में जानकारी देते हुए सेंट्रल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सर्वमान्य नेता आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के चालक एवं सहचालकों का बोनस 27 सितंबर तक होने की संभावना है।