tata motors – टाटा मोटर्स यूनियन के कमेटी मेंबर ने किया 50वीं बार रक्तदान, रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित करेगा टाटा मोटर्स कंपनी और यूनियन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेमबर रणविजय कुमार के 50 बार रक्तदान करने के उपलक्ष में टेल्को ब्लड कलेक्शन सेंटर में सम्मान समारोह रखा गया था।. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, आईआर से राजीव श्रीवास्तव के साथ साथ यूनियन और प्रबंधन के काफी लोग उपस्थित हुए. महामंत्री ने गुलदस्ता देकर श्री रणविजय कुमार को प्रोत्साहित किया. महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रणविजय जी 50 बार रक्तदान किए हैं. इसका सीधा तात्पर्य है कि 200 लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने बीमारी की स्थिति में सहायता किया है. (नीचे भी पढ़े)

रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है, टाटा मोटर्स का हर मजदूर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. हाल के दिनों में हम लोगों ने जो रक्तदान शिविर आयोजित किया था. मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास जी के जयंती के अवसर पर उस समय यह देखने को मिला और प्रबंधन की ओर से भी लगातार इसे प्रोत्साहित करने के लिए कार्य होते रहे हैं. टाटा मोटर्स रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा अव्वल रहा है हम आशा करते हैं. यह माहौल लगातार बना रहे और हम सब इस पुनीत कार्य में सहयोग देते रहें। अंत में धन्यवाद राजीव श्रीवास्तव ने किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!