जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत टेल्को क्लब के पास एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम रविंद्र प्रसाद (45) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मृतक टाटा मोटर्स के कर्मचारी थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेल्को क्लब के पास कार (जेएच 05सीडब्ल्यू 1661) और बाइक (डब्ल्यूबी 01के 6580) के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक पर सवार रविंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. (नीचे भी पढ़ें)

घायलावस्था में उन्हें निकटतम अस्पताल खड़ंगाझार ले जाया गया. वहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक रविंद्र प्रसाद टेल्को कॉलोनी रिंग रोड के2/47ए निवासी बताये जाते हैं. वह टाटा मोटर्स के एचवीटीएल विभाग में कार्यरत थे. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच व इस सम्बंध में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.