tata motors flag unfurling – टाटा मोटर्स का मुख्य झंडोतोलन कार्यक्रम, कंपनी विकास की ओर अग्रसर

राशिफल

जमशेदपुर : देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जमशेदपुर के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में श्री कुलकर्णी ने देश के विकास में टाटा समूह की उपलब्धियां गिनाई और कहा हमें गर्व है कि हम टाटा परिवार का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स सुरक्षा मानकों का पालन कर वाहनों का निर्माण कर रही है. उन्होंने अपने कर्मियों एवं शहर वासियों से सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही वैश्विक त्रासदी के दौर को याद करते हुए सुरक्षित जीवन शैली अपनाने की अपील की. उन्होंने टाटा समूह एवं टाटा मोटर्स की उपलब्धियों से मौजूद लोगों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स अस्पताल शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मुहैया करा रहा है. टाटा मोटर्स अपने कर्मियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. उन्होंने कर्मचारियों से हेल्दी फूड और शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंग बिरंगी झांकियों के माध्यम से टाटा समूह के गौरवशाली इतिहास से लोगों को अवगत कराया गया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!