
Jamshedpur : टाटा मोटर्स के नीम ट्रेनी एतवा बांडो की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में मृतक के पिता हेसला बेडा चतमा (रांची) निवासी कैला बांडो ने टेल्को थाना में अर्जी देकर अस्पताल के डॉक्टरों समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अर्जी दी है. आवेदन में एतवा के पिता ने संदेह व्यक्त किया है कि टाटा मोटर्स कंपनी और अस्पताल की लापरवाही के कारण उसकी जान चली गयी. क्योंकि उसे एनेस्थेसिया का डोज ज्यादा दे दिया गया था. कैला बांडो ने मुख्य तौर पर अस्पताल के डॉक्टरों को दोषी बताते हुए कहा है कि इसमें डॉ विजय जैन, टाटा मोटर्स अस्पताल के जेनरल मैनेजर डॉ संजय, एनेस्थेसिया देनेवाले तथा मामले को दबाने की धमकी देकर तबाव बनाने वाले रजत शामिल हैं. अत: इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाये और जांच कर दोषियों के खिलाफ आदिवासी युवक की हत्या के आरोप में कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही उन्होंने एतवा के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम से वीडियोग्राफी की निगरानी में कराने की मांग की है.