जमशेदपुर : टाटा सस्टेनेबिलिटी मंथ 2022 के अवसर पर टाटा मोटर्स मेन गेट पर रविवार की सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली में लगभग 80 प्रतिभागियों (कर्मचारियों और स्कूली बच्चों) ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मानस मिश्रा, दीपक कुमार, वीएन सिंह, रजत सिंह, शरद, कमिंस प्लांट हेड रामपाल, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने झंडा दिखा कर टाटा मोटर्स मेन गेट से रैली को रवाना किया. रैली टेल्को कॉलोनी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए टेल्को क्लब पहुंच कर संपन्न हुई. रैली में नागेश चौधरी (फोटोग्राफर संचार विभाग) के पांच वर्षीय पुत्र देवेश चौधरी को पुरस्कृत किया गया. जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.