tata motors union – टाटा मोटर्स यूनियन ने दी 32 कर्मचारियों को विदाई, परिवार के साथ यूनियन ऑफिस बुलाये गये सेवानिवृत कर्मचारी, हुए सम्मान पाकर गदगद

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी की अधीकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से सेवानिवृत्त हुए लोगो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हुए लोग अपने-अपने जीवनसंगिनी के साथ उपस्थित हुए. सभी का सम्मान शाल ओढाकर और मोमेन्टो देकर अध्य्क्ष और महामंत्री द्वारा किया गया. आये हुए सभी सेवानिवृत्त और उनके परिवार के लोग बहुत खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सम्मान जो आप लोगों ने हमे दिया है. हम सभी को एक परिवार होने का एहसास दिलाता है. आप लोग जो भी कार्य कर रहे है, उसमे तत्परता और सेवा का भाव दिखता है. दिन हो या रात आप सभी अपनी जिम्मेदारी को निभाते है. (नीचे भी पढ़े)

अब हम लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर के काम किये और सेवानिवृत्त हुए इसके लिए आप सभी का धन्यवाद. सेवानिवृत्त हुए कर्मियों की जीवनसंगिनियो ने यूनियन के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो के द्वारा किये हुए कार्यों को हम लोग सुनकर अच्छा महसूस करते थे और इस सम्मान समारोह में आकर बहुत खुशी हुई. आप सभी ऐसे ही सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और सभी को एक अच्छा भविष्य देने का प्रयास करते रहे एवं ऐसे ही हमेशा सफल हो.(नीचे भी पढ़े)

इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन आप का एक अभिन्न अंग है आप रिटायर कंपनी से हुए हैं, यूनियन से नहीं. किसी भी तरह की आवश्यकता में अपने यूनियन के भाइयों को याद कीजिए यथासंभव सहायता करने का प्रयास यूनियन के सभी कमेटी मेंबर साथी करेंगे. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि आप सब अपने परिवार के साथ यहां उपस्थित हुए इसलिए लगा कि यूनियन को आप अपना परिवार का अंग मानते हैं और हमें भी यह खुशी होगी कि हमारा परिवार लगातार बड़ा होते रहे और एक दूसरे से खुशियां बांटते रहें. हम आपके उज्जवल भविष्य का स्वस्थ भविष्य का कामना करते हैं. समारोह का संचालन अशोक उपाध्याय ने और धन्यवाद ज्ञापन बीके शर्मा ने किया.(नीचे भी पढ़े)
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की सूची :देवाशीष चटर्जी, कुलदीप सिंह, बिनय प्रकाश खलखो, हरजिंदर सिंह लाहेल, रजत कांति घोष, सुजीत कुमार डे, जमुना राम, चंद्रशेखर सिंह, मृत्युंजय विशाल, श्यामल कुमार मंडल, नरेंद्र कुमार, दलजीत प्रसाद, शशिप्रकाश पांडेय, प्रेम बिहारी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, आलोक सामन्त, मोहम्मद मनुवर, मोहम्मद शारीफ, बिजय कुमार सिंह, बिंदु भूषण सिन्हा, बलबीर सिंह, अशोक कुमार महतो, प्रदीप कुमार भद्रा, देवाशीष बनर्जी, अकरम रसूल, सुभाष चंद्र प्रमाणिक, तरुण कुमार मृधा, सुब्रत दास, सचिदानंद शर्मा, अरूप कुमार गुहा, स्वपन कुमार भौमिक.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!