टाटा मोटर्स में 16 सितंबर को होगा विश्वकर्मा पूजा, नहीं होगा ब्लॉक क्लोजर, यूनियन की बैठक में कई मुद्दे उठे, कई फैसले लिये गये

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन के पदाधिकारियों की रुटीन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया व संचालन उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने किया. इस बैठक में टाऊन से जुड़े हुए मुद्दे उठाए गए. रोड की हालत में सुधार और मच्छर के संबंध में सवाल उठे. कैंटीन गेट पर ड्यूटी के समय सुरक्षा के और उपायों पर विचार हुआ. यूनियन की सेफ्टी कमिटी इसका निरीक्षण करेगी. बैठक मे यह भी बात साफ हुआ कि कम्पनी परिसर मे भगवान विश्वकर्मा कि पूजा 16 सितंबर को ही होगी, जैसा कि पहले हुआ करता था. पहले यह अंदेशा लग रहा था कि 16 सितंबर को क्लोज़र हो सकता हैं. इस पर कंपनी के बड़े पदाधिकारियों से बात कि गई और साफ हुआ कि 16 सितंबर को क्लोजर नहीं लिया जाएगा. हर साल के भांति धूमधाम से कंपनी परिसर में 16 सितंबर को ही विश्वकर्मा पूजा मनाया जाए जिसकी सहमति प्रबंधन की ओर से मिल चुकी है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के कोषाध्यक्ष एसएन सिंह ने किया. इस बैठक में एमके सिंह, पीके दास, पीके मोहंती, सिंटू कुमार, नवीन कुमार, रवि जायसवाल, प्रवीण कुमार, आर एन सिंह, केपी शर्मा, पवन सिंह, अमित कुमार, अजय भगत, प्रकाश विश्वकर्मा शामिल हुए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!