खबरटाटा मोटर्स आज से 2 दिन बंद, सोमवार को खुलेगी
spot_img

टाटा मोटर्स आज से 2 दिन बंद, सोमवार को खुलेगी

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की जमशेदपुर यूनिट आज से 2 दिन बंद रहेगी। कंपनी प्रबंधन ने 24 अगस्त, शनिवार को ब्लॉक क्लोजर घोषित किया है। जबकि अगले दिन कल रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस लिहाज से कंपनी लगातार दो दिन बंदी के बाद 25 अगस्त, सोमवार को खुलेगी। वैश्विक बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में छायी मंदी के कारण वाहनों की बिक्री में कमी आई है।ऑर्डर घटने का सीधा प्रभाव कंपनी के उत्पादन पर पड़ रहा है। एक समय था जहां कंपनी एक माह में करीब 11,000 तक वाहनों का निर्माण कर रही थी। परंतु मांग घटने पर यह आंकड़ा करीब 3000 प्रति माह हो गया है। कयास लगाया जा रहा है कि दुर्गा पूजा बाद इस सेक्टर में सुधार आएगा। अस्थाई व ठेका श्रमिकों कि दिन फिरेंगे।
टाटा कमिंस में आज फ्लेक्सी ऑफभारी वाहनों के इंजन बनाने वाली टाटा कमिंस में आज शनिवार को फ्लेक्सी ऑफ है । यानी आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों को कार्य के लिए बुलाया जाएगा। यहां बीते कल 23 अगस्त को 1 दिन का ब्लॉक क्लोजर था। कल रविवार को भी कंपनी बंद रहेगी। कंपनी सोमवार को खुलेगी।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!