जमशेदपुर : टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टाटा पिगमेंट्स वर्कर्स यूनियन और टाटा पिगमेंट्स मैनेजमेंट के बीच वार्षिक 2022-2023 का बोनस समझौता हुआ. इस समझौते के तहत कुल 46 लाख की राशि बोनस के रूप में कर्मचारियों के बीच वितरित की जाएगी.(नीचे भी पढ़े)
मैनेजमेंट की ओर से टाटा पिगमेंट्स के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार सिंह हरशाना, मुख्य कारखाना प्रबंधक पवन कुमार प्रताप सिंह, प्रमुख वितीय अधिकारी दिनेश अग्रवाल, पवन कुमार मिश्रा और मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी विकाश कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए तथा यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह, सत्यानारायण रॉव, महासचिव राकेश कुमार यादव, सहसचिव कमलेश कुमार शर्मा, अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर राम ने हस्ताक्षर किये. (नीचे भी पढ़े)
इसमे कर्मचारियों को अधिकतम 67150 रुपये और न्यूनतम 48000 रुपये प्राप्त होंगे. पिछली बार बोनस की राशि 43 लाख थी, जो इस बार बढ़कर 46 लाख रुपये हो गई है. बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में 27 सितंबर तक पहुंच जाएगी.