खबरTata power ev charing points - टाटा पावर ने इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल चार्जिंग...
spot_img

Tata power ev charing points – टाटा पावर ने इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने के लिए रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ किया सहयोग, यात्रियों और आम जनता की सुविधा के लिए बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर स्थापित किए दो चार्जर

राशिफल

रांची : भारत की एक सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ रही ईवी चार्जिंग सुविधा प्रदाता टाटा पावर ने रांची में बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर दो 30 केडब्ल्यू पब्लिक चार्जर इंस्टॉल करने के लिए रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ सहयोग किया है. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करके निजी और सार्वजानिक गाड़ियों के इलेक्ट्रिफिकेशन के समर्थन के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान को बढ़ावा देने की टाटा पावर की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह सहयोग किया गया है. लेवल-1 चार्जर इलेक्ट्रिक गाड़ियों (ईवी) के लिए चार्जिंग उपकरणों के तीन गति स्तरों में से एक हैं, अन्य दो तेज़ ईवी चार्जर और रैपिड ईवी चार्जर हैं. (नीचे भी पढ़ें)

यह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शक्ति प्रदान करने के लिए एसी जैसे मानक घरेलू विद्युत आउटलेट का उपयोग करके 2.3केडब्ल्यू और 2.5केडब्ल्यू के बीच कम चार्जिंग दर प्रदान करता है। परिवार या दोस्तों को रिसीव या सीऑफ करने के लिए हवाईअड्डे पर आने वाले या अपने यात्रियों की प्रतीक्षा कर रहे ईवी कैब और प्री-बुक्ड कैब के लिए यह चार्जिंग डिवाइस सबसे अधिक अनुकूल है. इस सहयोग के बारे में, टाटा पावर के हेड – बिज़नेस डेवलपमेंट – ईवी चार्जिंग वीरेंद्र गोयल ने कहा कि ईवी चार्जर इंस्टॉल करने के लिए रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ सहयोग करते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

जहां जहां हमारे उपभोक्ता हैं वहां ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. स्थिरता के और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के प्रति हमारी एकसमान प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हम यह और एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। इससे शहर के मौजूदा और संभावित ईवी मालिकों की रेन्ज के बारे में चिंता भी दूर होगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री. के एल अगरवाल ने कहा कि भारत की सबसे प्रतिष्ठित और नामचीन ऊर्जा कंपनी के साथ सहयोग करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है. (नीचे भी पढ़ें)

हमें आशा है कि यह ईवी चार्जर हवाईअड्डे पर अपने परिवार सदस्यों या दोस्तों को रिसीव या सी ऑफ करने के लिए आने वाले सैकड़ों ईवी ऑपरेटरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. प्रतीक्षा करते हुए वे अपने गाड़ियों को एक भरोसेमंद सोर्स से बहुत ही आसानी से चार्ज करवा सकते हैं. टाटा पावर के पास 350 कस्बों और शहरों में 3778 से अधिक सार्वजनिक और कैप्टिव ईवी चार्जर्स का एक व्यापक नेटवर्क है. शॉपिंग मॉल, हाईवे और मेट्रो स्टेशन पर यह चार्जर इंस्टॉल किए गए हैं. इसमें 39,000+ होम चार्जर और 234 बस-चार्जिंग पॉइंट भी शामिल हैं. टाटा पावर देश के हर कोने में ईवी चार्जिंग समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. 2030 तक 30% गाड़ियां ईवी होनी चाहिए -सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने में योगदान देने के लिए टाटा पावर ने कई रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ भागीदारी की है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading