खबरTata power quality circle : टाटा पावर जोजोबेड़ा प्लांट को क्यूसीएफआई में...
spot_img

Tata power quality circle : टाटा पावर जोजोबेड़ा प्लांट को क्यूसीएफआई में मिला दो गोल्ड

राशिफल

जमशेदपुर : ओड़िशा के राउरकेला क्यूसीएफआइ (क्वालिटी सर्किल फार्म आफ इंडिया) की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में जोजोबेड़ा टाटा पावर प्लांट की दो टीमों को गोल्ड मिला है. राउरकेला चैप्टर की ओर से आयोजित क्वालिटी सर्किल प्रोग्राम में कुल 120 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें टाटा पावर की दोनों टीमें दिशा और ब्लैक डायमंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए. दोनों टीमों ने अपने इस सफलता का श्रेय जोजोबेड़ा इकाई के चीफ जगमीत सिंह सिद्धू, आपरेशन हेड बासुदेव हांसदा व क्यूसी को-आर्डिनेटर मोहित गुप्ता को दिया है.(नीचे भी पढ़े)

इसके साथ ही यूनियन का भी योगदान रहा है. दिशा टीम में संजय नंदी, पिंटू श्रीवास्तव, राजेश रजक, संजय कुमार, राकेश कुमार व आशीष राय हैं जबकि इनके फैसिलिटेटर देवाशीष दास है. ब्लैक डायमंड टीम में पंकज राय, संजय कुमार, शफातुल हक, राजीव रंजन व पार्थ सारथी राय है इनके फैसिलिटेटर प्रभात कुमार हैं. टीम की इस उपलब्धि पर यूनियन अध्यक्ष पांडेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!