Tata steel badminton centre – टाटा स्टील ने जमशेदपुर के नागरिकों को उन्नत बैडमिंटन ट्रेनिंग सेन्टर समर्पित किया, हर सुविधाओं से लैस है यह सेंटर, एमडी ने किया उदघाटन

राशिफल

जमशेदपुर : खेलों को जीवन जीने का एक तरीका के रूप में बढ़ावा देते हुए, टाटा स्टील ने जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्नत अत्याधुनिक टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेन्टर का उदघाटन किया. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने मुख्य अतिथि के रूप में उसका उदघाटन किया.

इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, चीफ कारपोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा और चीफ स्पोटर्स एक्सीलेंस सेंटर टीएफए और स्पोटर्स के चीफ मुकुल विनायक चौधरी की उपस्थिति में कार्यक्रम में शिरकत की. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

उन्नत बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र अब अंतरराष्ट्रीय मानक प्रकाश व्यवस्था के साथ 5 सिंथेटिक सतह कोर्ट से सुसज्जित है. इस सुविधा में दो वातानुकूलित कोर्ट भी शामिल हैं. इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम हैं, जो सभी खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम संभव अनुभव सुनिश्चित करते हैं. नव निर्मित सुविधा अब शहर में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी का मार्ग प्रशस्त करेगी. टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर सभी खेल प्रेमियों के लिए बेहतरीन माहौल प्रदान करने के लिए तैयार है. वर्तमान में, टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेन्टर में कुल 491 खिलाड़ी पंजीकृत हैं. टाटा स्टील खेलों की प्रबल समर्थक है और कल के एथलीटों को विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!