जमशेदपुर : टाटा स्टील के एलडी 3 एंड टीएससीआर में शनिवार को ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन हुआ. इसमें कुल 104 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. (नीचे भी पढ़े)
इस मौक़े पर विभाग के चीफ एवं जेडीसी चेयरमैन रविंद्र विजय संघवाई, हेड विज्योंद्र चौधरी, कमेटी मेम्बर नीरज नवीन कुमार, हरेराम सिंह,अश्विनी मिश्रा, बंधीधर महतो एवं विभाग के एचआरबीपी अधिकारी समीर कुमार नाहक तथा सुजय दास मौजूद रहे.