Tata-Steel-Electrical-Maintenance-JDC : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस जेडीसी ने किया पौधरोपण

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस जेडीसी द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एमईडी इलेक्ट्रॉनिक्स, बिल्डिंग लॉन में पौधरोपण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के चीफ अनुराग सक्सेना, विशिष्ट अतिथि जेडीसी चेयरमैन राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभागीय कमेटी मेंबर अरुण कुमार सिंह ने किया। स्वागत भाषण जेडीसी चेयरमैन ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुराग सक्सेना के द्वारा विभिन्न प्रकार की पर्यावरण संवर्धन संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने विशेषकर टाटा स्टील और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के द्वारा पर्यावरण के प्रति किए हुए और भविष्य में किये जानेवाले महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की। साथ ही साथ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता अपने निजी जीवन में भी दिखाने की सलाह दी। उन्होंने जेडीसी एसएचई सब कमेटी तथा कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर ईला सरकार को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। (नीचे भी पढ़ें)

पौधारोपण तथा औषधीय पौधों का वितरण विभागीय कर्मचारियों के बीच किया गया। कार्यक्रम के बाद अंत में जेडीसी एसएचई कमेटी द्वारा यह कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया था। कमेटी के संयोजक सह विभागीय हेड अरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में विभागीय हेड उदित आचार्य और अभ्रनिल घोष, विभागीय कमेटी मेंबर रमेश कुमार सिंह, सरफराज आलम, विशाल सोनी, बृजेश पांडे तथा श्याम सुंदर गोप, विभागीय वरिष्ठ-कनिष्ठ अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!