झामुमो ने टाटा स्टील जमशेदपुर के मेन गेट को किया जाम, जमकर हंगामा-प्रदर्शन-नारेबाजी

राशिफल

झामुमो के लोग प्रदर्शन करते हुए.

जमशेदपुर : झारखंड के बाहर के अभ्यर्थियों को टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस में बहाल किये जाने और परीक्षा दिलाने के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) ने टाटा स्टील के बिष्टुपुर जेनरल ऑफिस स्थित मुख्य गेट पर उग्र प्रदर्शन किया. इन लोगों ने गेट जाम कर दिया. पारंपरिक हरवे-हथियार से लैस होकर सारे आंदोलनकारी लगातार आंदोलन कर रहे थे. मेन गेट पर इन लोगों ने नारेबाजी की. प्रदर्शन किया और जमकर बवाल काटा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया था. झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जा रहा था. इस दौरान झामुमो के नेता महावीर मुर्मू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

टाटा स्टील के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस बल.

दरअसल, टाटा स्टील की ओर से इस बार जो अप्रेंटिस का फार्म निकाला गया, उसमें झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओड़िशा के राज्यों के भी डोमेसाइल को मान्य किया जबकि ओड़िशा में टाटा स्टील ने अपने कलिंगानगर प्लांट के लिए जब अप्रेंटिस का बहाली निकाला था तो वहां सिर्फ ओड़िशा के डोमेसाइल को ही मान्य किया था. ऐसे में झामुमो का कहना है कि जो जमशेदपुर और झारखंड में जन्मा है या पला बढ़ा है, उसको ही जमशेदपुर के प्लांट में बहाल होना चाहिए. बाहरी को किसी भी हाल में बहाली नहीं होना चाहिए. इन लोगों ने टाटा स्टील को अपने अप्रेंटिस में बदलाव करने की मांग की नहीं तो वे लोग फिर से 10 दिनों के बाद टाटा स्टील का अनिश्चितकालीन गेट जाम कर देंगे. इस दौरान इन लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!