टाटा स्टील में होगी एसटी-एससी की नई बहाली, दिव्यांगो को भी मिलेगी नौकरी, एमडी नरेंद्रन ने कहा-वेज रिवीजन पर बात हो रही है

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी में महिलाओं और एससी-एसटी की बहाली की जाएगी. श्री नरेंद्रन गुरुवार को बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित सम्बल कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही. एमडी ने कहा कि कंपनी में अभी 20 फीसदी एससी-एसटी कर्मचारी है, जिसको बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाना है. इसके अलावा दिव्यांगो की भी बहाली की जाएगी. दिव्यांगो के काम के लिए कंपनी में भी बदलाव लाया जा रहा है. हालांकि एमडी ने टाटा स्टील में लंबित वेज रिवीजन को लेकर ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया और कहा कि वेज रिवीजन को लेकर बातचीत चल रहा है और सकारात्मक दिशा में वार्ता चल रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!