tata-steel-md-speaks-with-business-community-टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन कोल्हान के व्यापारियों के साथ की अहम बैठक, एयर इंडिया से छोटे विमान से जमशेदपुर से पटना, कोलकाता की कनेक्टिविटी का चल रहा काम, जानिए क्या हुआ एमडी और व्यापारियों की बैठक में बाते-video

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने चेंबर के जमशेदपुर में एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए विमान सुविधा शुरू कराने के सवाल पर कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनने में कई तरह की बाधाएं हैं. वहीं धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाए तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि शहर से धालभूमगढ़ कोई खास दूरी नहीं है इससे अधिक दूसरे शहरों में एयरपोर्ट की दूरी हो. सोमवार की शाम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में टाटा स्टील कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन व कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी पहुंचे. इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जमशेदपुर में एयरपोर्ट की सुविधा शुरू कराने समेत अन्य सुविधाओं व एमएसएमई सेक्टर का ख्याल रखने समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध किया. कंपनी के सीईओ ग्लोबल प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट को बनाने का काम चल रहा है. यदि वहां एयरपोर्ट बन जाए तो बेहतर होगा. उन्होंने जमशेदपु में यात्रियों के लिए हवाई सेवा शुरू करने में आने वाली बाधाओं के बारे में जानकारी दी. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)

उन्होंने कहा बहुत कम ही शहर हैं जहां शहर के बीचोबीच एयरपोर्ट हो. मुंबई व बेंगलुरू में शहर से एयरपोर्ट तक पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है. उन्होंने कह कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने में सहयोग की जरूरत होगा तो किया जायेगा. वहीं कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने जमशेदपुर में एयर कनेक्टिविटी जोड़ने के बारे में कहा कि इसके बारे में बहुत विचार किया गया. छ: महीने पहले की डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन, डीजीसीए के पास प्रस्ताव दिया गया लेकिन डीजीसीए की बहुत सारी गाइडलाइन है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एयरपोर्ट को रिजनल एयरपोर्ट बनाने के लिए आगे-पीछे की बिल्डिंग भी कारण है. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बनता है तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के पास छोटा विमान नहीं है लेकिन एयर इंडिया छोटा विमान एयर स्पेस खरीद सकती है लेकिन वह भी सोनारी एयरपोर्ट पर उतर पायेगी या नहीं कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि डीजीसीए की बहुत सारी गाइडलाइन है जिसके कारण कुछ रुकावट है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से कोलकाता, रांची व आसपास के शहरों की कनेक्टिविटी हो इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं. एयर एम्बुलेंस के सवाल कर कहा कि यह कोई भी हॉस्पिटल उपलब्ध कराता है. यदि कोई हॉस्पिटल रुचि ले तो देखा जा सकता है. उन्होंने चैम्बर का टाटा स्टील को मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया. इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, निर्मल काबरा, ए के श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, बी एन शर्मा, महेश सोंथालिया आदि मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

हम सरकार के पूरक नही सहयोगी है- मानगो, जुगसलाई में नागरिक सुविधा देने का सवाल पर उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार हम प्रयास कर रहे है. लेकिन यह अक दिन में संभव नही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार अथवा उसके पूरक नही बल्कि सरकार के सहयोगी के तौर पर हम काम करते है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!