जमशेदपुर : टाटा स्टील आने वाले दिनों में जमशेदपुर में 2200 करोड़ से भी अधिक का निवेश करने जा रही है. यह जानकारी टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने दी. वे सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के साथ मिलकर जेमको में नया रोलिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा अधिग्रहित उषा मार्टिन का भी विस्तार किया जा रहा है. टाटा स्टील टिनप्लेट कंपनी पर 1500 करोड़ का निवेश कर उसकी क्षमता को दोगुना किया जाएगा. टिनप्लेट कंपनी की क्षमता को दोगुना करने और नए निवेश को टाटा स्टील बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि करीब 2 साल की अवधि के भीतर यह सारे निवेश कर लिए जाएंगे. बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया जहाँ इस समारोह में मुख्य अतिथि स्वरूप टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन शामिल होकर कोल्हान से आये उद्यमियों को संबोधित किया. इस निवेश से शहर में रोजगार के साथ ही व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. चैंबर भवन बिष्टुपुर में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित समारोह में एक सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में टाटा स्टील के विस्तार की संभावनाएं ज्यादा नहीं है. 1800 एकड़ में फैले जमशेदपुर प्लांट की क्षमता 10 मिलियन टन है. लेकिन हम शहर में अपने डाउनसाइजिंग बिजनेस को बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा उषा मार्टिन यानी टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स में हम निवेश करने जा रहे हैं. कंपनी का उत्पादन 40 मिलियन टन करने का लक्ष्य की भी जानकारी उन्होंने साझा की एमडी ने बताया कि टाटा स्टील अपने उत्पादन को अगले कुछ सालों में डबल करने जा रहा है. फिलहाल टाटा स्टील की उत्पादन क्षमता 20 मिलियन टन है, जिसे हम 40 मिलियन टन करेंगे. हमारा विस्तार कलिंगानगर, नीलांचल स्टील और भूषण स्टील मेरामंडली (ओडिशा) में होगा. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)
टाटा स्टील का जमशेदपुर से भावनात्मक जुड़ाव, विकास करना प्राथमिकता: नरेंद्रन सीएसआर से काफी अधिक कर रहे खर्च*टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर के उनके संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के सपनों का शहर है. वहीं टाटा स्टील का जमशेदपुर प्लांट मदर प्लांट है. टाटा स्टील का ऐतिहासिक लगाव है इसलिए जमशेदपुर का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शहर का विकास व शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने को प्रयासरत हैं. इसके लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बेहतर बिजली व पानी की सुविधा दे रहे हैं. अपनी क्षमता के अनुसार बिजली पानी की सुविधा बढ़ा रहे हैं. इसका उद्देश्य बिजनेस करना नहीं है बल्कि शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील जमशेदपुर में सीएसआर से अधिक खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे अधिक क्षेत्र में बाहर में प्लांट है लेकिन इतना खर्च नहीं कर रहे हैं जितना जमशेदपुर में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चेंबर व शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला, इसी तरह से उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सडक, बिजली व पानी की बेहतर सुविधा दे रहे हैं.