जमशेदपुर : टाटा स्टील के सेफ्टी एंड ओएचएस जेडीसी की टीम ने शनिवार को अपने जेडीसी के साथियों के साथ प्राथमिक विद्यालय बारूडीह प्रखंड पटमदा में मेडिकल कैंप का आयोजन किया एवं स्कूल के बच्चों और गांववालों के बीच खुशियां बांटी.(नीचे भी पढ़े)
इस दौरान सेफ्टी एंड ओएचएस जेडीसी सीएसआर सब कमिटी के लीडर संजय मिश्रा, जेडीसी चेयरमैन नीरज कुमार सिन्हा, वाइस चेयरमैन जय शंकर सिंह, डॉक्टर एस एस विश्वास, डॉ मिलन दास, रश्मि रंजन, यशोदा पटनायक, गुंजन कुमारी पाण्डेय, कामाख्या प्रसाद सारखेल, कमलेश तिवारी, प्रशांत कुमार तिवारी, विद्या भूषण झा,प्रशांत कुमार तिवारी, संजय कुमार, राम चंद्र, रमेश हांसदा, सीएसआर विभाग के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे. (नीचे भी पढ़े)
डॉक्टर ने स्कूल के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक की भी स्वास्थ्य जांच की और दवा का वितरण किया गया. जेडीसी के सभी साथियों द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ-साथ गांव वालों को भी चॉकलेट और बिस्कुट का वितरण किया.