खबरTata steel society election : टाटा स्टील के दी इलेक्ट्रिकल को-ऑपरेटिव सोसाइटी...
spot_img

Tata steel society election : टाटा स्टील के दी इलेक्ट्रिकल को-ऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में आरके सिंह व टीम का दबदबा, देखें किसको कितना मत मिला

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील परिसर स्थित दी इलेक्ट्रिकल कोऑपरेटिव सोसाइटी में आरके सिंह एंड टीम की जीत हुई. चुनाव मे कुल 650 मत पड़े. कोषाध्यक्ष मे राजेश ठाकुर को 353 और रितेश दुबे को 288 मत मिले. वही वाइस चेयरमैन के पद पर आरके सिंह को 309 वोट और हरिओम को 288 वोट पड़े. कमेटी मेंबर के तीन सीट पर दो सीट आरके सिंह गुट से विजयी हुए जिसमें सरोज रंजन को 461 वोट एवं परनीत कुमार को 307 वोट पड़े.(नीचे भी पढ़े)

शरण को भी 306 वोट पड़े है. महिला के लिए आरक्षित दो सीट पर आरके सिंह गुट से पहले ही दो सीट पर निर्विरोध हो चुके है. इस प्रकार दी इलेक्ट्रिकल कोऑपरेटिव सोसाइटी में आरके सिंह एंड टीम का दबदबा कायम रहा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!