टाटा स्टील में अभी खर्च को कम करने की जरूरत, कर्मचारी व यूनियन के साथ अधिकारी भी सचेत रहे, जेडब्ल्यूसी की बैठक में टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने किया आगाह, अंतिम जेडब्ल्यूसी में भावुक हुए आनंद सेन

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील में अभी खर्च में कटौती करने का समय है. कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ यूनियन के भी पदाधिकारियों को सचेत रहने की जरूरत है ताकि ज्यादा खर्च नहीं हो और कंपनी को संकट की स्थिति से निबटाया जा सके. यह जानकारी टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस आनंद सेन ने दी. श्री सेन टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की बैठक को संबोधित कर रहे थे. आनंद सेन एक अक्तूबर से सेवानिवृत हो रहे है. वे जेडब्ल्यूसी के चेयरमैन भी है. इस लिहाज से यह उनके कार्यकाल का अंतिम बैठक था. इस कारण इस मीटिंग में ज्यादा वार्ता होने के बजाय उनका विदाई समारोह में ही तब्दील हो गया. इस दौरान आनंद सेन भी कुछ भावुक नजर आये. उन्होंने इस दौरान अपने किये गये कार्यों को कंपनी हित में लिया गया फैसला बताया और अगर किसी से ठेंस पहुंची, तो उसके लिए माफी भी मांगी. इस दौरान यह बताया गया कि कंपनी की हालत ठीक नहीं है. ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर सर्विस सेक्टर में मंदी की स्थिति है. लोग निवेश नहीं कर रहे है, इस कारण कंपनी को भी मजबूत तरीके से कदम उठाने की जरूरत है. वैसे जेडब्ल्यूसी को तीन भागों में बांट दिये जाने के कारण जनमुद्दे थोड़ा कम उठते है. जुस्को से संबंधित जेडब्ल्यूसी अलग होता है जबकि टीएमएच में अलग से जेडब्ल्यूसी होता है. इस कारण तीन अलग-अलग जेडब्ल्यूसी भी अलग हो चुका है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!