tata steel tsdpl union – टीएसडीपीएल यूनियन में विवाद बढ़ा, पिकनिक के दौरान मारपीट

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्राइवेट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) की टीएसडीपीएल इंप्लाईज यूनियन के पिकनिक में यूनियन के नेताओं में जमकर मारपीट हो गयी. 26 जनवरी के मौके पर पिकनिक का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के दौरान ही अचानक मारपीट हो गयी. पिकनिक में नाश्ते से लेकर भोजन की व्यवस्था बेहतर नहीं होने से सदस्यों में नाराजगी थी. नाराजगी के दौरान सदस्यों की आपस में शुरू कहा-सुनी मारपीट में तब्दील हो गयी. यूनियन सूत्रों का कहना है कि पहले बारा और सीआर प्लांट का पिकनिक अलग-अलग होना था, लेकिन अंतिम समय में एक साथ ही कराने का निर्णय लिया गया. इस मामले में यूनियन के कई नेताओं से बातचीत की गयी. सभी ने घटना की निंदा की, लेकिन कुछ भी बयान देने से परहेज किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!