tata steel tube – टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन का होगा विस्तार, दो नया मिल आयेगा, महिला कर्मचारी ने पूछा यह अहम सवाल, जानें क्या कुछ हुआ वार्षिक जेडीसी में

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के स्ट्रक्चरा पार्क में वार्षिक जेडीसी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि वीपी एचआरएम आत्रेयी सन्याल, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जेडीसी चेयरमैन बृजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया और मंच पर वाइस चेयरमैन देवल नारायण, और जेडीसी सचिव प्रियांशी बंसल मौजूद थी. ट्यूब डिवीजन के इआइसी संजय साहनी ने यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि दो नया मिल ट्यूब डिवीजन में लाया जायेगा. एक स्ट्रक्चरा मिल लगेगा जबकि एक प्रेसिडेंट ट्यूब मिल बनेगा. इस दौरान जेडीसी स्पोर्ट्स में सफल आए कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के अलावा, ब्लड डोनेशन में आगे रहने वाले कर्मचारियों, एसजीए एवं अन्य क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करने वाले लोगों और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक एवं अन्य स्तर पर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने वाले एंपलाई वार्ड को भी पुरस्कृत किया गया. डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में ईआईसी ट्यूब संजय साहनी, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट, शैलेश कुमार सिंह समेत तमाम यूनियन पदाधिकारी, ट्यूब डिवीजन के सभी कमेटी मेंबर, विभिन्न जीडीसी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सेक्रेटरी समेत लगभग 430 की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.(नीचे भी पढ़े)

धन्यवाद ज्ञापन जेडीसी के वाइस चेयरमैन देवल नारायण द्वारा किया गया. इस दौरान सवाल जवाब के सेशन में एक महिला ने कहा कि यहां फोरमैन का पद है जबकि महिलाओं को आगे लाने की बात की जा रही है, पदनाम को मैन के नाम से क्यों जाना जायेगा. इस पर वीपी एचआरएम ने कहा कि नाम पर मत जाइये, महिलाओं की संख्या बढ़ेगी तो अपने आप सभी चीजें ठीक हो जायेगी. नाम में क्या रखा है. इस दौरान एक कर्मचारी ने कहा कि टीएमएच से दूसरे जगहों पर रेफर करने पर वेंटिलेटर एंबुलेंस मिलने में दिक्कत होता है. जो मिलता है, वह ज्यादा पैसा लेता है. इस पर टीएमएच प्रबंधन ने कहा कि जल्द ही नया वेंडर खोजा जायेगा. ट्यूब डिवीजन के गोलचक्कर पर लगने वाले जाम का सवाल भी उठाया गया, जिस पर यह बताया गया कि प्रशासन से इस बारे में बातचीत की जायेगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!