खबरTata steel vishwakarma puja - टाटा स्टील के कैंटीन में मनाया गया...
spot_img

Tata steel vishwakarma puja – टाटा स्टील के कैंटीन में मनाया गया भव्य विश्वकर्मा पूजा, डब्ल्यूआरएम में हुआ पूजा का इको फ्रेंडली तरीके से विसर्जन

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कैंटीन डिपार्टमेंट का विश्वकर्मा पूजा का आयोजन फ्लैट प्रोडक्ट कैंटीन में हुआ. इस दौरान कैंटीन कमेटी के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, वाइस चेयरमैन नितेश राज (टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव), एचआरएम के पदाधिकारी जुबिन पालिया, राहुल दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान भव्य तरीके से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया.
टाटा स्टील डब्ल्यूआरएम विभाग में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
टाटा स्टील के डब्ल्यूआरएम विभाग में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा हुआ. मूर्ति का इन हाउस विसर्जन किया गया और प्रतिमा बनाते समय इसका विशेष ध्यान रखा गया था कि किसी भी रसायन आदि का प्रयोग ना हुआ हो, जिसके कारण भूमि और जल में प्रदूषण फैले. सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन की विशेषता यह है कि इस प्रक्रिया से जल प्रदूषण से बच सकते है और वातावरण को स्वच्छ रखने में इससे मदद मिलेगी. विसर्जन में इस्तेमाल किए गए जल को विभाग में फूलो एवं वृक्षों की सिंचाई में प्रयोग किया जाएगा. पूजा आयोजन समिति में अध्यक्ष चीफ वायर रॉड मिल पंकज कुमार हैं. अन्य सदस्यों में रवि, मनमोहन, रिजवान,रणवीर, आर के मिश्र, आरके सिंह, शिवम, सुमित, निहित, सत्यम, आदर्श, पायल, वर्षा, शालिनी, अंजलि, निशा, सुनीता, दिलप्रीत, सोनी, बी डी मंडल, दीपांकर मैत्रा आदि शामिल थे. (नीचे भी पढें)

सीआरएम में भी हुआ विसर्जन
टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ. इसका भव्य विसर्जन किया गया. इस दौरान विभागीय कमेटी मेंबर सह सहायक सचिव नितेश राज समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!