tata steel vp sanjiv paul – टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल होने वाले हैं रिटायर, यह काम पूरा नहीं होने का उनको अफ़सोस, जानिए वे क्या राजनीति में जाना चाहते है, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट संजीव पाल इस साल रिटायर होने वाले हैं. जैसे संस्थान से निकलकर वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों को संभालने वाले संजीव पॉल का कार्यकाल काफी सफल रहा लेकिन उनको अभी भी उनके कार्य में कमी ही दिखती है. कई चीजों का अफसोस है. गणतंत्र दिवस के मौके पर जमशेदपुर के टाटा स्टील परिसर में तिरंगा फहराने के बाद सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनिबिलिटी के वाईस प्रेसीडेंट संजीव पाॅल ने मीडिया से खास बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए संजीव पाॅल ने कहा कि विश्वव्यापी प्रतिद्वंद्विता के बीच टाटा स्टील मानवीय गुणों को बरकरार रखते हुए सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ अपना कार्य जारी रखे हुए है. (नीचे भी पढ़े)

2030 तक टाटा स्टील ने 40 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा है. लेकिन टाटा स्टील जीरो दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई है जिसके लिए प्रयास जारी हैं. हालांकि एक साल पहले 15-16 दुर्घटनाएं होती थी जो अब कम हो गई हैं लेकिन यह आंकड़ा बाकी स्टील कंपनियों से बेहतर है. फिर भी टाटा स्टील का सेफ्टी के क्षेत्र में लक्ष्य जीरो केजुएलिटी ही है. संजीव पाॅल ने बताया कि लगातार स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों को सेफ्टी की ट्रेनिंग दी जाती है, उनका टेस्ट लिया जाता है और पास न करने पर गेट पास नहीं बनता है. उन्होंंने कहा कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी कंपनी तरह तरह के कार्यक्रम चला रही है.साल में एक बार स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों का हेल्थ चेक अप होता है.महीने में एक बार डाॅक्टर वेबकास्ट करते हैं. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

सेफ्टी की ट्रेनिंग और स्वास्थ्य की सुविधा के मामले में स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों के बीच कोई भेदभाव नहीं है. रिटायर्मेंट के बाद के सवाल पर मजाकिया अंदाज में संजीव पाॅल ने कहा कि ये तो आनेवाला वक्त बता एगा.वहीं मजाक में राजनीति में आने के प्रश्न पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि आप सबका आशीर्वाद रहा तो यह भी होगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!